कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में-जिलाधिकारी सविन बंसल

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com)- जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा सभी मूलभूत सुविधाएं उनके दरवाजे पर ही उपलब्ध कराई जा रही है। सभी प्रकार का खाद्यान तथा सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन वितरण के साथ ही गैस, सब्जी, फल आदि के वितरण का दायित्व जिला पूर्ति अधिकारी को सौपा गया है। पूर्ति विभाग द्वारा अब तक बनभूलपुरा क्षेत्र में 1353 राशन के पैकिट वितरित किये गये है इसके अलावा क्षेत्र में सस्ते गल्ले की दुकानों से तीन माह का अग्रिम खाद्यान भी वितरित किया जा रहा है। बनभूलपुरा के शतप्रतिशत लोगो का डोर टू डोर स्वास्थ्य परीक्षण का दायित्व मुख्य चिकित्साधिकारी को सौपा गया है जिसमें स्वास्थ्य महकमे के चिकित्सकों की 25 टीमों द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में अब तक 237 कोरोना संदिग्ध के सैम्पल लिये जा चुके है जब कि क्षेत्र के 5383 परिवारों के 31107 सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। जिलाधिकारी श्री बंसल ने बताया कि सैम्पलिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य आगे भी गतिमान रहेगा। बनभूलपुरा क्षेत्र में सभी प्रकार का आवगमन पूर्णतः प्रतिबंधित है उन्होंने लोगो से अपील की है कि वे घरो से बाहर ना निकले। बनभूलपुरा क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को बनाये रखने के लिए 05 सैक्टर बना कर उनमे 15 सैक्टर मजिस्टेªट व 01 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा सिटी मजिस्टेªट उपजिलाधिकारी को भी व्यवस्थाओं का दायित्व दिया गया है। श्री बंसल ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र की प्रतिदिन की स्थिति एंव व्यवस्थाओ की नियमित समीक्षा की जा रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अनिवार्य रूप से अपने घरो में ही रहें तथा प्रशासन का सहयोग करें, किसी भी आवश्यकता के लिए तैनात अधिकारियों के साथ ही कोरोना कन्ट्रोल रूम नम्बर 05946-281234 पर सम्पर्क करें।
श्री बंसल ने बताया कि कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में है। जानकारी देते हुए उन्होंने ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में 02 कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स के साथ ही पीएसी भी तैनात कर दी गई है। उन्हांेने बताया कि पैरामिल्ट्री फोर्स तैनात करने के लिए उनके स्तर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमे उन्होंने उल्लेख किया था कि जनपद में पर्याप्त पुलिस बल न होने के कारण पैरामिल्ट्री फोर्स उपलब्ध करायी जाये। श्री बंसल ने बताया कि पैरामिल्ट्री फोर्स के आने से स्थानीय पुलिस को भी बल मिला है। पुलिस तथा पैरामिल्ट्री फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि शासन ने आश्वस्त किया है कि यदि और पैरामिल्ट्री फोर्स की आवश्यकता होगी तो तत्काल उपलब्ध करायी जायेगी।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page