डीएम के प्रयासों से बीड़ी पांडे अस्प्ताल का हुवा कायाकल्प

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- जिलाधिकारी बंसल ( DM Savin Bansal) का मानना है कि गरीबों के लिए सरकारी अस्पताल वरदान से कम नहीं हैं। यदि इन अस्पतालों की व्यवस्था ठीक कर दी जाये तो गरीबों को राहत होगी, वहीं सरकारी अस्पतालों की सार्थकता एवं उपयोगिता भी बढ़ेगी।

विकास कार्यों के साथ ही जन स्वास्थ्य को तरजीह देने वाले युवा जिलाधिकारी ने बीडी पांडे चिकित्सालय ( B D Pandey Hospital) की पट्री से उतरी व्यवस्थाओं को दुरस्त करने का ऐतिहासिक काम किया है जिसका परिणाम यह हुआ है कि बीडी पाण्डे चिकित्सालय में ओपीडी में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

फाइल फोटो : बी डी पांडेय चिकित्सालय के निरीक्षण की

बीडी पांडे चिकित्सालय में सभी प्रकार की जाॅचें पैथोलोजी लैब में सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक होने लगी है। पैथोलोजी लैब हेतु सविन बंसल द्वारा दो अतिरिक्त तकनीशियन भी उपलब्ध करा दिये हैं। वर्ष 2011 से चिकित्सालय में डम्प पड़ी 55 लाख की धनराशि की जानकारी डीएम द्वारा शासन को दी गयी। डीएम की रिपोर्ट पर डम्प पड़ी सस्पेंस धनराशि 60 लाख को जन स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए शासन द्वारा जिलाधिकारी को आवंटित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

इस धनराशि से डीएम ( DM) ने अस्पताल परिसर में 11.50लाख की लागत से डिजिटल एक्सरे मशीन स्थापित करा दी गई है जो कि विगत दिनों क्रियाशील कर दी गई है जिसका लाभ गरीब मरीजों को मिलने लगा है इसके अतिरिक्त जिलाधिकरी के प्रयासों से 5.80 लाख की लागत से 62 केवी क्षमता का जनरेटर भी लगा दिया गया है। जिलाधिकरी की कड़ी मेहनत के बाद अस्पताल के अस्तव्यस्त अभलेख भी दुरस्त किये जा चुके है। उनके प्रयासों एवं शासन से अनुश्रवण के बाद बीडी पाण्डे चिकित्सालय में 4 बैड का आईसीयू भी क्रियाशील कर दिया गया है।

फाइल फोटो : बी डी पांडेय चिकित्सालय के निरीक्षण की

उन्होंने अस्पताल के मरीजों के लिए शौचालय मरम्मत, सीवरेज से प्रभावित आॅपरेशन थियेटर, एक्स-रे रूम का अस्पताल के जन औषधि केन्द्र ( Jan Aushadhi Kendra) के पास शिफ्ट करने, बैंच लगाने एवं शैड बनवाने के लिए कार्यदायी संस्था आरडब्ल्यूडी को 20 लाख की धनराशि आवंटित कर दी है। उन्हांेने कर्मचारी आवास के पीछे नये 6 आधुनिकतम शौचालय निर्माण के लिए 15 लाख की धनराशि भी आरडब्ल्यूडी विभाग को स्वीकृत कर दी है। जिलाधिकारी ने अस्पताल मेें आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को सस्ता एवं शुद्ध व ताजा भोजन मिले इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल परिसर में कैटीन स्थापित किये जाने की कार्यावाही भी की जा रही है। इस कैंटीन का संचालन स्वंय सहायता समूह द्वारा किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

जिलाधिकरी के प्रयासों से फार्मेसी में अब सभी प्रकार की दवाईयाॅ उपलब्ध हैं। डाॅक्टरों को बाहर की दवाईयाॅ लिखने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। अगर कोई डाॅक्टर बावजूद इसके बाहर से दवाईयाॅ लिखेंगे तो वह दण्डित भी होंगे, ऐसा डीएम बंसल का कहना है।

जिलाधिकारी की पहल एवं उनके प्रभावी अनुश्रवण के कारण बीडी पाण्डे चिकित्सालय में सभी प्रकार के सर्जिकल उपकरण उपलब्ध हैं। नैनीताल बीडी पाण्डे महिला चिकित्सालय में दूरदराज से आने वाली आशा कार्यकत्री के लिए सुविधाजनक आशा घर स्थपित किया है जिससे आशा कार्यक़त्री में विशेष उत्साह एवं आत्मविश्वास देखने को मिला है। जिलाधिकारी की प्रेरणा से के चिकित्सालय के सभी चिकित्सक एवं स्टाफ गरीब मरीजों के इलाज में तत्परता से जुटे है, जिलाधिकारी की इस मुहिम मे मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भारती राणा तथा बीडी पाण्डे चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साअधीक्षक डाॅ. केएस धामी तथा डाॅ. बीके पुनेरा ने भी पूरी तत्र्पता के साथ व्यवस्था को बनाने में पूरी निष्ठा एवं तत्परता से कार्य किया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

गौरतलब है कि वर्ष 1895 में स्थापित बीडी पाण्डे चिकित्सालय जिसमें व्यवस्थाये पट्री से उतरी हुई थी वह अब जिलाधिकारी के प्रयासों से व्यवस्थाओं मेें व्यापक सुधार हुआ है तथा आधुनिकतम उपकरण स्थापित हो जाने से चिकित्सालय जन सेवा के लिए नये रूप में लोगो के सामने आया है।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page