नैनीताल जनपद में औद्योगिक इकाइयों को संचालित करने की मिली अनुमति, जिलाधिकारी सविन बंसल ने की उद्यमियों के साथ बैठक
हल्द्वानी (nainilive.com) – जिलाधिकारी सविन बंसल ने उद्यमियों की गुरूवार को कैम्प कार्यालय मे बैठक लेते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु लाकडाउन के बीच जनपद मे औद्योगिक ईकाइयों को संचालित करने की अनुमति दी जा रही है। उन्होने कहा मैन्यूफैक्चरिंग उद्योगों को प्राथमिकता से शर्ताे के साथ विनिमार्ण प्रारम्भ करने की अनुमति दी जायेगी, उद्यमी आॅनलाइन इन्वेस्ट उत्तराखण्ड बेबसाइड पर आवेदन करें।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने उद्यमियों से कहा कि उद्योग संचालित करने हेतु कम से कम (लिमिटेड) श्रमिक ही रखें, श्रमिकों की रहने की व्यवस्था उद्योगांे मे ही करें। उन्होने कहा कि श्रमिकों के कार्य के दौरान पर्याप्त सामाजिक दूरी मानकों के अनुसार बनाये रखें तथा मास्क पहनकर ही कार्य करेंगे तथा उचित सेनेटाइजर, हाथ धोने की व्यवस्था उद्यमियों द्वारा की जायेगी। उन्होने कहा समय-समय पर श्रमिकों, कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही नियमित सफाई व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करायेंगे।
बैठक में हिमालय चैम्बर आॅफ कामर्स के अध्यक्ष आरसी बिंजौला ने कहा कि उद्योगों मे मशीनों की मैन्टिनेंस (मरम्मत) हेतु स्पेयर पाटर््स की जरूरत पडती है जो रूद्रपुर से लाने पडते हैं। उन्होने स्पेयर पाटर््स रूद्रपुर से लाने हेतु पास जारी करने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्पेयर पार्टस लाने के लिए पास जारी किये जायेंगे। श्री बिंजौला ने कहा कि उनके औेद्योगिक आस्थान जो कमलुवागांजा मे स्थित हैं मे श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सकीय टीम उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 टीके टम्टा को श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सकीय टीम उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उद्यमी सचिन अग्रवाल ने कहा कि नयांगांव मे उनकी आटा व चावल का उद्योग है, कुछ असामाजिक तत्वोें द्वारा उनके श्रमिकों को आये दिन परेशान किया जा रहा है व डराया-धमकाया जा रहा है जिससे उन्हें उद्योग संचालन मे परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि धीरे-धीरे जनपद मे सभी प्रकार के औद्योगिक संस्थानो व ग्रामीण उद्योगों व डीलरों की दुकानों को खोलने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होने कहा कि उद्योगों के संचालन मे जो भी असामाजिक तत्व बाधा डालने का प्रयास करेगा, उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी।
बैठक मे महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अभी तक जनपद में 115 उद्योग ईकाइयों को सशर्त खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। जिनमे फू्रड की 33, पैकेजिंग की 32, सोप स्टोन की 26,पीपीई/सेनिटाइजर की 07, फार्मा, हर्बल की 07, आटोपार्ट्स की 04,डाटा प्रोसेसिंग की 02 व अन्य 04 को संचालित की स्वीकृति प्रदान की है जो संचालित हैं।
बैठक मे महाप्रबन्धम उद्योग विपिन कुमार, ड्रग निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट,अध्यक्ष चैम्बर आॅफ कामर्स आरसी बिंजौला, सचिव मनोज डागा, उद्यमी सचिन अग्रवाल, कमल पाण्डे, चन्द्रशेखर के अलावा फार्मा,आटोपार्टस इन्डस्ट्रीज के उद्यमी मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.