बनभूलपुरा क्षेत्र के निवासियों को लॉक डाउन अवधि में घर पर मिलेगा नगदी का भुगतान , बैंक एवं पोस्ट ऑफिस आएंगे खाताधारक के घर पर ही
हल्द्वानी (nainilive.com) – जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि लाकडाउन क्षेत्र मे निवास कर रहे समस्त बनभूलपुरा क्षेत्र के सभी बंैक तथा पोस्ट आफिस खाता धारकों को खाते से नगदी का भुगतान खाता धारक के घर पर उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र के निवासियों के बैकों एवं पोस्ट आफिस में खाते संचालित है उनके खातों के धनराशि का आहरण एवं भुगतान डिमांड के आधार किये जाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। इसके लिए खाता धारक को बैक अथवा पोस्ट आफिस में फोन कर धनराशि की डिमांड करनी होगी। डिमांड के आधार पर बैक और पोस्ट आफिस के कर्मचारी वांछित धनराशि सम्बन्धित के घर पर उपलब्ध करायेंगे। उन्होनेे बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैक का भुगतान आधार इनेबल पंेमेन्ट सिस्टम पर आधारित है, जिसमे आधार कार्ड अनिवार्य है। उन्होने बताया कि सम्बन्धित बैक,इण्डिया पोस्ट पेमेंन्ट का कार्मिक अथवा वीसी सम्बन्धित के घर पहुचकर भुगतान की कार्यवाही करेंगे।
अपर जिलाधिकारी (वित्त राजस्व) सुरेन्द्र सिह जंगपांगी ने बताया कि भारतीय स्टेट बैक से भुगतान लेने के लिए मोबाइल नम्बर- 94111-19235, पंजाब नेशनल बैक मो0न0-97596-72645, नैनीताल बैक 70551-01510, ग्रामीण बैक 95366-08035 अथवा 73027-04603पर काॅल करना होगा। इसी प्रकार यूनियन बैक के 97362-97221, एनओसीबी के नम्बर 81929-03219, ओबीसी के नम्बर 82733-75403, कैनरा बैक के नम्बर 91490-11172, बैक आॅॅफ बडौदा के नम्बर 84770-09606, नैनीताल डिस्ट्रिक कोआपरेटिव बैक रेलवे बाजार के नम्बर 81929-03202,पोस्ट मास्टर डाकघर हल्द्वानी के नम्बर 94115-94675,डाकघर शाखा इन्दिरा नगर इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैक के नम्बर 90274-35772 तथा इण्डिया पोस्ट बैक के नम्बर 78309-22304 पर काॅल कर वांछित धनराशि की मांग कर सकते है। उन्होने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में फुल लाकडाउन होने की स्थिति मे प्रशासन द्वारा होम पेमेंट की व्यवस्था बनाई है । उन्होने सभी बैकों एवं पोस्ट आफिसोें से कहा है कि खाता धारक की काल डिमांड के आधार पर वांछित धनराशि का भुगतान उनके आवास पर जाकर किया जाए। उन्होने कहा कि जो कर्मी भुगतान लेकर जांए वह मास्क का प्रयोग करते हुये सामान्य दूरी के मानकों का अनुपालन करेंगे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.