डीएम ने उपजिलाधिकारियों को क्वारंटीन केंद्रों का निरीक्षण के दिए निर्देश

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , भीमताल/नैनीताल ( nainilive.com )- जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने -अपने क्षेत्रों में प्रवासियों को क्वारंटीन करने हेतु बनाये गये क्वारंटीन सेन्टरो का निरीक्षण करने व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये है।

इस क्रम में उपजिलाधिकरी कोश्याकुटौली ऋचा सिंह ने क्वारंटीन सेन्टर राजकीय इण्टर कालेज ढोकाने व राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय काकडीघाट का औचक निरीक्षण किया। क्वांरटीन सेन्टर इण्टर कालेज ढोकाने में 11 व्यक्ति क्वांरटीन किये गये है तथा निरीक्षण दौरान तैनात अध्यापक कर्मचारी उपस्थित पाये गये तथा प्राथमिक विद्यालय काकडीघाट में 6 व्यक्ति क्वारंटीन किये गये है वह तैनात अध्यापिका अनुपस्थित पायी गयी जिसका उपजिलाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया।

एसडीएम ने निरीक्षण दौरान क्वारंटीन सेन्टरो में साफ-सफाई व सभी मूलभूत आवश्यकताएं जैसे खाद्यान, पेयजल, विद्युत आपूर्ति पर्याप्त व सुचारू पायी गयी। क्वारंटीन किये गये व्यक्तियों से वार्ता कर भोजन व्यवस्था व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली गई व्यक्तियों द्वारा अवगत कराया गया की उन्हे किसी प्रकार की संमस्या नही है। उन्होंने राजस्व उपनिरीक्षक को निर्देश दिये की वे क्वारंटीन सेन्टरों का नियमित भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं बनाये रखे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page