संक्रमण काल के दौरान जिले मे कोई गरीब, बेसहारा मजदूर, भूखा ना रहे – जिलाधिकारी सविन बंसल

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com) – जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि संक्रमण काल के दौरान जिले मे कोई गरीब, बेसहारा मजदूर, भूखा ना रहे इसके लिए प्रशासनिक मशीनरी पूरी तत्परता से दिन-रात जूटी हुई है। उन्होने बताया कि जनपद में आम आदमी के साथ ही मध्यम वर्गीय तथा राशनकार्ड धारकों को भी खाद्यान उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होेने बताया कि जनपद की सभी सस्ता गल्ला दुकानों से तीन महीने का अग्रिम खादयान पूर्ति विभाग की निगरानी में वितरित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से प्राप्त धनराशि से अब तक आटा, चावल, दाल,तेल,मिर्च मसाले, नमक व अन्य खादय सामग्री के पैकेट ऐसे लोगांे को दिये जा चुके हैं जिसने पास राशन कार्ड नही है। इस प्रकार खादयान के 15 हजार पैकेट मजदूरों, श्रमिकों को वितरित किये गये है। इसके वितरण का कार्य शहरीय क्षेत्र मे तहसील कर्मीयों तथा ग्रामीण क्षंेत्र मे ग्राम विकास के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। सम्बन्धित लोगों की सूची पार्षदों ,सभासदों तथा ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त हो रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि हल्द्वानी शहर तथा सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र मे फंसे श्रमिकांे एवं जरूरतमंदों को राशन की किट पहुचाने के लिए अधिकारियों का सचल दल बनाया गया है। इस सचल दल के अधिकारी समाज सेवियों से निशुल्क खादय सामग्री प्राप्त कर उनके पैकेट बनवाकर वितरण कार्य कर रहे है। उन्होने बताया कि विगत 10 अप्रेल से वर्तमान तक सचल दल के अधिकारियों ने गौजाजाली, माया नगर, आरके टैन्ट हाउस गली कुसुमखेडा,होली कालोनी, भगवानपुर, संजय कालोनी का भ्रमण कर सूची तैयार की इसके अलावा विभिन्न हैल्प लाइनों तथा जनमानस से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जरूरतमदंांे की सूची तैयार की गई। सचल दल के अधिकारियों की टीम ने अब तक 1175 परिवारों को खादय सामग्री की किट जिसमे आटा, चावल, तेल,दाल, मसाले, नमक, चीनी, चाय पत्ती आदि थे का वितरण किया गया।जिलाधिकारी ने बताया कि सामग्री के वितरण के समय कोरोना महामारी के सुरक्षात्मक उपाय अपनाने हेतु मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण भी किया गया। सर्वे एवं सामग्री वितरण के कार्य में सम्बन्धित क्षेत्र के वार्ड मेम्बर, ग्राम प्रधान सामाजिक कार्यकर्ता तथा एनजीओ प्रतिनिधि का सहयोग लिया जा रहा है।


जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष गठित सचल दल का नेतृत्व कुल सचिव कुमायू विश्वविश्विद्यालय डा0 महेश कुमार कर रहे है। इनके साथ उपनिदेशक उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी रेखा कोहली, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन कर रहे है। उन्होने बताया कि टीम के साथ नवीन चन्द्र पनेरू, मीनू पाठक, टीसी पाण्डे, अमित आर्य, प्रिन्स, कौशल भी सहयोग कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page