डीएम वंदना ने ली सिंचाई, उरेडा व उद्योग विभागों की समीक्षा बैठक, लंबित परियोजनाओं को समय से पूर्ण किए जाने के दिए निर्देश

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com )- जिलाधिकारी वंदना ने मंगलवार को जिला कार्यालय नैनीताल में प्रतिदिन की जा रही विभागीय समीक्षा बैठकों के अन्तर्गत सिंचाई, उरेडा व उद्योग विभागों की सीएम घोषणा, लम्बित शिकायतों एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति के अलावा अन्य गतिविधियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सिंचाई की समीक्षा के दौरान डीएम ने अधिशासी अभियन्ता से जनपद में संचालित नहरों एवं पचास लाख से उपर की परियोजना के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए सम्बन्धित विभाग को आंवटित धन के सापेक्ष आय-व्यय एवं वर्तमान में गतिमान कार्य, संचालित नहरों, क्षतिग्रस्त नहरों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

उरेडा की समीक्षा के दौरान डीएम ने परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाते हुए ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों को चिन्हित करें जिन स्थानों पर संवेदनशील क्षेत्र, पर्यटन क्षेत्र, स्कूल, सार्वजनिक स्थल आदि का बड़े स्तर पर सर्वे करते हुए ऐसे क्षेत्रों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिनमें सोलर लाइट लगाना आवश्यक है।
उद्योग की समीक्षा के दौरान डीएम ने महाप्रबन्धक उद्योग को निर्देश दिये हैं कि सम्बन्धित विभागों एवं बैंकों से समन्वय बनाते हुए अधिक से अधिक पात्र लाभार्थीयों को उद्योग से जोड़े ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को लंबित परियोजनाओं को समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अधिशासी अभियन्ता सिंचाई अनिल वर्मा, महाप्रबन्धक उद्योग सुनील पंत, उरेडा परियोजना अधिकारी अखलेश शर्मा, अर्थ एवं संख्या अधिकारी मुकेश नेगी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page