आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना सिंह ने दिए निर्देश

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )– आगामी नगर निकाय चुनाव निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु विभागीय तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी वंदना िंसंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में बैठक हुई। जनपद नगर निकाय चुनाव हेतु जनपद में कुल 125 वार्ड, 164 मतदान केन्द्र व 385 मतदेय स्थलों में कुल 332441 मतदाताओं की संख्या है। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम में कुल 60 वार्ड, 96 मतदान केन्द्र व 278 मतदान स्थलों में कुल 241247 मतदाताओं की संख्या है। इसी प्रकार नगर पालिका नैनीताल में 15 वार्ड, 20 मतदान केन्द्र तथा 32 मतदान स्थलों में 25484 मतदाताओं की संख्या है। नगर पालिका परिषद रामनगर में 20 वार्ड, 20 मतदान केन्द्र एवं 40 मतदान स्थलों मेंं 35480 मतदाता है। नगर पालिका भवाली में 7 वार्ड, 7 मतदान केन्द्र तथा 7 मतदान स्थलों में कुल 35480 मतदाता है। नगर पालिका भीमताल में 9 वार्ड, 8 मतदान केन्द्र तथा 10 मतदान स्थलों में कुल 10000 मतदाताओं की संख्या है। नगर पालिका कालाढूगी में 7 वार्ड, 6 मतदान केन्द्र, 10 मतदेय स्थलों में कुल 8633 मतदाता है तथा नगर पंचायत लालकुआं मे 7 वार्ड, 7 मतदान केन्द्र तथा 8 मतदान स्थलों में कुल 5631 मतदाताओं संख्या है।

https://wpcls.com/product/wordpress-freelancing-mastery-course/?linkId=lp_362209&sourceId=anchal-pant&tenantId=wpcls

जिलाधिकारी ने बैठक में सभी मतदान केन्द्र एवं मतदेय स्थलों पर सभी आवश्यक सुविधायें सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा मतदाता सूची में जिन लोगो के नाम में त्रुटिया व संशोधन होना है 5 अक्टूबर से वार्ड बार कैम्प लगाकर लोगों की मतदाता सूची में त्रुटियों का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा नगर निकाय चुनाव हेतु 278 संगणक कार्यरत हैं उन्हें प्रशिक्षण करवाया जाए ताकि वे मतदाता सूची के सुधार की प्रक्रिया को शान्पिर्ण,निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करा सकें। उन्होने कहा नगर निकाय चुनाव में नोडल अधिकारियों की यथाशीघ्र तैनाती कर ली जाए ।

उन्हांने कहा जिन लोगों के दावे व आपत्तियां है उनका निस्तारण समय से किया जाए। उन्होंने कहा मतपेटियों में मरम्मत का कार्य समय से किया जाए। उन्होंने कहा निकायों से प्राप्त दावा, आपत्तियों जो संशोधित हो चुकी है उनकी सूचना समय से देना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page