सभी स्थानीय नगर निकाय कूड़े का डोर टू डोर कलैक्शन, सफाई, सेग्रीगेशन एवं उचित निस्तारण करना करें सुनिश्चित – मण्डलायुक्त सुशील कुमार

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल (nainilive.com) – सभी स्थानीय नगर निकाय कूड़े का डोर टू डोर कलैक्शन, सफाई, सेग्रीगेशन एवं उचित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश मण्डलायुक्त श्री सुशील कुमार ने नगर निकायों द्वारा किये जा रहे कार्यों की वीसी के माध्यम से समीक्षा करते हुए दिये।


उन्होंने कहा कि सभी नगर निकाय सफाई व्यवस्था व कूड़ा कलैक्शन पर विशेष ध्यान दें, डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन करें साथ ही नगर वासियों को भी जागरूक करें ताकि घर से ही कूड़ा पृथककरण हो सके। उन्होंने कहा कि कूड़ा कलैक्शन संस्थाओं को और अधिक संक्रिय करते हुए कूड़ा कलैक्शन सुविधा को अधिक बेहतर बनाये ताकि व्यक्ति यूज़र चार्जेज़ आसानी व खुशी से दे। उन्होंने निर्देश दिये कि प्राथमिकता के आधार पर मुख्य बाजारों व काॅमर्शियल क्षेत्रों को बिनलेस बनाया जाये। उन्होंने कहा कि निकायों की आय वृद्धि हेतु बोर्ड के साथ समन्वय बनाते हुए कार्य किये जाये तथा काॅमर्शिलय क्षेत्रों का एसस्मेन्ट सही से किया जाये व आय के अन्य स्त्रोत भी तलाशे जायें। उन्होंने नगर निकायों को निर्देश दिये कि वे नगरों का ड्रेनेज प्लान बनाये तथा जल भराव क्षेत्रों में विशेष ध्यान दें साथ ही जल भराव क्षेत्रों से पानी निकालने हेतु तुरन्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि लम्बे समय तक पानी जमा न हो सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निकायों में कहीं अंधेरा न हो, इसके लिए स्ट्रीट लाईट व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा नियमित निरीक्षण भी करें।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग


मण्डलायुक्त ने विभिन्न निकायों में अमृत योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यों पर पैनी नज़र बनाये रखने तथा कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता से पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे व निम्न आय वर्ग के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी महत्वाकांक्षी योजना है, इसका लाभ पात्रों को शतप्रतिशत मिलना चाहिए, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे ताकि योजना अपने उद्देश्य को पूरा कर सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी नगर निकाय जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र समय से निर्गत करें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाये।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग


मण्डलायुक्त ने अल्मोड़ा निकाय की समीक्षा के दौरान बोर्ड द्वारा यूजर चार्ज नोटीफिकेशन होने के बावजूद अभी तक निकाय द्वारा यूज़र चार्ज सही न लागू करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि यूज़र चार्ज नोटीफिकेशन के अनुसार लागू किया जाये, सही सर्विस देंगे तो जनता खुशी से यूज़र चार्ज देगी। उन्होंने अल्मोड़ा निकाय में एसडब्ल्यूएम के अन्तर्गत ट्रीटमेंट प्लांट बनाने हेतु डीपीआर तैयार होने तथा बजट आवंटित होने के बावजूद भी प्लांट तैयार न कराने पर मण्डलायुक्त ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए अधिशासी अधिकारी को 31 अक्टूबर तक ट्रीटमेंट प्लांट पूरा कराने के निर्देश दिये तथा ऐंसा न करने की स्थिति में अधिशासी अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी अल्मोड़ा को दिये। उन्होंने नगर निगम हल्द्वानी की समीक्षा के दौरान पीएम आवास योजना शहरी के अन्तर्गत अधिक से अधिक पात्रों को योजना का लाभ दिलाने, शहर में अतिक्रमण को चिन्हित करने, अतिक्रमण पर रोक लगाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न नगर निकायों की विस्तार से समीक्षा की।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग


वीसी में मेयर रूद्रपुर रामपाल, जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन भदौरिया, अपर आयुक्त संजय खेतवाल, नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त गौरव सहित सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page