नैनीताल से आप के पूर्व प्रत्याशी रहे डॉ भुवन आर्य ने थामा भाजपा का दामन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive. com ) – नैनीताल से आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे डॉ भुवन आर्य ने आम आदमी पार्टी छोड़ते हुए भाजपा का दामन थाम लिया । केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उन्हें हल्द्वानी में पार्टी में सदस्यता दिलाई । इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत , भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, जिला महामंत्री प्रदीप जनौटी सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे । भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद डॉ भुवन आर्य ने कहा कि पार्टी ने उनके स्थान पर बिना सूचना के हेम आर्य का टिकट फाइनल कर दिया , जबकि एक दिन पूर्व 27 जनवरी को वह अधिकृत सिम्बल पर नामांकन कर चुके थे । इस घटना से वह स्वयं को काफी अपमानित महसूस कर रहे थे , क्योंकि नैनीताल विधानसभा में उन्होंने बीते काफी समय से आम आदमी पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया था । उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर भी कई गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।

ज्ञात हो कि नैनीताल विधानसभा से आम आदमी पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर डॉ भुवन आर्य का टिकट फाइनल किया था। उन्होंने अपना नामांकन भी पार्टी सिम्बल में भर दिया था। लेकिन बाद में अचानक बदले घटनाक्रम में पार्टी ने कांग्रेस से भाजपा में गए हेम आर्य को भी टिकट दे दिया, जिससे बड़ी असमंजस की स्तिथि पैदा हो गयी थी । हेम आर्य को टिकट देने के बाद से ही डॉ भुवन आर्य पार्टी से नाराज चल रहे थे ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page