डॉ हिमानी भाकुनी ने किया देश का नाम रौशन
न्यूज़ डेस्क, नैनीताल (nainilive.com) – नैनीताल निवासी डॉक्टर हिमानी भाकुनी ने असिस्टेंट प्रोफेसर ऑफ जस्टिस इन ग्लोबल हेल्थ रिसर्च एट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर ऊत्रेख नीदरलैंड का पद पाकर देश के साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है। हिमानी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डॉ भोपाल सिंह भाकुनी की पुत्री है। उनके भाई वरुण प्रताप सिंह भाकुनी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं और हाईकोर्ट में अधिवक्ता है । वे 2017 में कालाढूंगी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।हिमानी ने नैनीताल के सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल नैनीताल से शिक्षा ग्रहण की है। उन्होंने एल एल बी क्राइस्ट कॉलेज बेंगलुरु से किया उसके पश्चात नीदरलैंड की ग्रोनइनगन यूनिवर्सिटी से फुल स्कॉलरशिप में एल एल एम किया। बाद में उन्होंने एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी से पीएचडी की एवं तिलबर्ग यूनिवर्सिटी नीदरलैंड से डुअल डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। उनके पिता डॉ भाकुनी का कहना है कि उनको कभी अपनी पुत्री पर पैसे नहीं खर्च करने पड़े और सदा ही वह फुल स्कॉलरशिप में पड़ी है। हिमानी अपने छात्र जीवन से ही टॉपर रही है । स्कूल से लेकर पीएचडी तक के सफर में टॉपर एवं गोल्ड मेडलिस्ट रही है। वह वर्तमान में रॉटरडम यूनिवर्सिटी मैं सीनियर प्रोफेसर के रूप से कार्यरत हैं। अब उन्होंने यह अद्वितीय उपाधि हासिल कर प्रदेश व विशेष रूप से नैनीताल का नाम रोशन हुआ है। यंहा बता दें कि हिमानी बहुप्रतिभा की धनी है। वह गीत भी गाती हैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.