यूएनडीपी के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ प्रदीप मेहता ने दिया कैरियर ऑपर्च्युनिटीज इन डेवलपमेंटल सेक्टर विषय पर व्याख्यान

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं विश्वविद्यालय के इनोवेशन एवम इनक्यूबेशन सेल तथा सेंट्रल हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ नेचर एंड अप्लाइड साइंसेज चिनार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में यूएनडीपी यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉक्टर प्रदीप मेहता ने कैरियर ऑपर्च्युनिटीज इन डेवलपमेंटल सेक्टर विषय पर व्याख्यान दिया ।

कुमाऊं विश्वविद्यालय के फॉरेस्ट्री विभाग से पीएचडी करे डॉक्टर मेहता ने कहा की एंटरप्रेन्योरशिप वर्तमान में महत्पूर्ण है । छात्र छात्राएं स्किल्स बढ़ाने के लिए ऑनलाइन कोर्स देखे तथा ई कोर्सेज से अपना सीवी बेहतर कर सकते है । जलवायु सहित वानिकी ,कृषि बहुत प्रॉमिसिंग विषय है । डॉक्टर प्रदीप ने कहा की तकनीकी एक्सपर्ट होना जरूरी है अपनी ज्ञान की कैपेसिटी को अनुभव के साथ बढ़ाना है जिससे हमारा कम्युनिकेशन बेहतर हो सके । वेब डिजाइन , प्रपोजल राइटिंग , फाइनेंस बेहतर अवसर है ।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम ने मारा तहसील में छापा , मचा हड़कंप

उन्होंने बताया कि शोध संस्थान ,ट्रस्ट , सरकारी प्रोजेक्ट ,पंचायत ,फाउंडेशन विप्रो ,टाटा ,कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबल नए अवसर है । 25 एजेंसी है जो जॉब के मौके देती है जिनमें सिटीजन स्कीम ,बिग फोर , एसडीसी , जी ई जेड भी शामिल है । आप जिसमें सेटिस्फाई है उसी क्षेत्र में काम करे जिससे 1000 लोग लाभन्वित हो सके । आपका अनुभव आपके सीवी से ज्यादा जॉब की जरूरत है । एडवांस कोर्स में काम जरूर करे ।उत्तराखंड में कई संस्थान है जो एडवांस काम कर रहे है जिनमें जीबीपीएनआई,डबल्यू आई आई, जीआईएस, यू एस ए सी,जीबीपी यूए टी यू शामिल है । मास्टर्स इन सोशल वर्क ,आईयूसीएन कमिशन ,लिंकडेन ,ऑनलाइन कोर्स सहायता कर सकते है ।आपका लर्निंग एवम कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होना चाहिए। वर्ल्ड बैंक ,ब्लॉग राइटिंग ,रिपोर्ट राइटिंग ,जर्मन फेलोशिप , यून ई पी, यू एन डी पी सहित भारत में कई ऑनलाइन एजेंसी है जो नौकरी देती है ।

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को नैनीताल पुलिस एसओजी ने किया गिरफ्तार

डॉक्टर प्रदीप ने कहा की पीएचडी तथा डिसर्टेशन के टॉपिक वर्तमान समस्याओं के निदान पर लिए जाने चाहिए । अपनी असफलता से सीखना चाहिए । डॉक्टर प्रदीप ने कहा की हरिवंश राय बच्चन ने कहा था कि मन का हो तो अच्छा है , मन का ना हो तो और अच्छा है । इसलिए अपने इंटरेस्ट को अपना कैरियर बनाए कन्फ्यूजन न करे प्राथमिकता पर काम करे अपने सीखना के गुण को और विकसित करे। कार्यक्रम में आईआईसी सेल निदेशक प्रो आशीष तिवारी ने सभी का स्वागत किया तथा सेल की गतिविधियों की जानकारी दी । निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो ललित तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुई डॉक्टर प्रदीप मेहता का परिचय प्रस्तुत किया । उप निदेशक डॉक्टर पैनी जोशी ने सभी का धन्यवाद दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  संकल्प नए उत्तराखंड का हुआ आयोजन

कार्यक्रम में डॉक्टर दीपक खोलिया ,प्रो गीता तिवारी ,ज्योति कांडपाल ,डॉक्टर ईरा तिवारी ,डॉक्टर हरिप्रिया पाठक ,डॉक्टर लज्जा भट्ट ,डॉक्टर इकराम जीत सिंह डॉक्टर अंचल अनेजा ,डॉक्टर प्राची जोशी, डॉक्टर श्रुति साह,गीता शर्मा , लक्षिता तिवारी अनस,गरिमा ,डॉक्टर बिजेंद्र ,तनुश्री ,योगिता ,राजीव पंत ,,लिपि गरिया,रिया चौधरी सहित 59 प्रतिभागी शामिल रहे । विद्यार्थियों ने कई सवाल भी पूछे ।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page