डॉ राणा को दिया गया कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट एवं काउंसलिंग समन्वयक का पदभार

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊँ विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एन के जोशी द्वारा प्लेसमेंट एवं काउंसलिंग गतिविधियों को गतिशीलता प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय समन्वयक की जिम्मेदारी भेषज विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ महेंद्र राणा को दी है।

डॉ महेंद्र राणा ने पूर्व में विश्वविद्यालय जनसम्पर्क अधिकारी, सोशल मीडिया चैंपियन, सहायक नोडल अधिकारी रूसा, समन्वयक डिजिटल इनिशिएटिव सेल, सहायक परीक्षा नियंत्रक, सहायक निदेशक प्लेसमेंट एवं काउंसलिंग, सह-समन्वयक एससीएसटी नेट कोचिंग सेंटर के रूप में भी विश्वविद्यायल में अपनी सेवाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जनहित संस्था नैनीताल ने किया सदभावना भोज कार्यक्रम का आयोजन

डॉ महेंद्र राणा ने इस अवसर पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद कुलपति का आभार व्यक्त किया
उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण जिमीदारी का दायित्व उनको दिया गया है

उन्होंने कहा की वर्त्तमान युग परिणाम आधारित शिक्षा का है, जहाँ नियोक्ता द्वारा छात्र का आकलन धारित कौशल के आधार पर किया जाता है। उन्होंने बताया की कुमाऊँ विश्वविद्यालय के छात्र का विषय सम्बन्धी मूल ज्ञान उत्तम श्रेणी का है, परन्तु वैश्विक जगत की अनुभूति के आभाव में प्रतिस्पर्धा में वे पीछे रह जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अब मतगणना की तैयारियां हुई शुरू , डीएम वंदना और संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा

डॉ राणा ने कहा की कुलपति के निर्देशन में छात्रों का नियोजनीयता आव्यूह तैयार किया जायेगा। उक्त वर्गीकरण के आधार पर छात्रों में उद्यमिता विकास, कौशल विकास, नियोजनीयता, प्लेसमेंट एवं काउंसलिंग के कार्यक्रम चलाये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर नैनीताल में एनएसएस ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

उन्होंने कहा कि कुलपति का इस क्षेत्र में वृहद अनुभव का लाभ विश्वविद्यालय को अवश्य मिलेगा। आज के दौर में किसी महाविद्यालय अथवा विश्वविद्यालय के श्रेष्ठता गुणांक छात्रों का प्लेसमेंट ही है। कोविड 19 के पश्च्यात उपजे विषम परिस्तिथियों में बेरोजगारी एक विकराल समस्या के रूप में उभरने वाली है ऐसी परिस्तिथि में प्लेसमेंट का कार्य चुनौतीपूर्ण होगा।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page