डॉ० संदीप पाण्डे ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डॉ० संदीप पाण्डे को मिला दक्षिण कोरिया के कोनकक (KONKUK) विश्वविद्यालय में महत्वपूर्ण पोस्टडॉक्टोरल पद

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- प्रो० राजेन्द्र सिंह नैनोसाइस व नैनोसाइस रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व शोध छात्र डॉ० संदीप पाण्डे को दक्षिण कोरिया के प्रमुख फोनक विश्वविद्यालय में पोस्टडॉक्टोरल रिसर्चर पद प्राप्त हुआ है। डॉ० संदीप पाण्डे भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के पूर्व छात्र रह चुके है। सैनिक विद्यालय से इंटरमीडिएट की परीक्षा ससम्मान उत्तीर्ण करने के उपरान्त डॉ० संदीप पाण्डे ने स्नातक व परास्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद डी०एस०टी० इन्सपायर फैलोशिप हासिल कर प्रो० नन्द गोपाल साहू के निर्देशन में पी०एच०डी० मे प्रवेश लिया।

डॉ० संदीप पाण्डे ने बताया की माता-पिता के अकाल स्वर्गवास हो जाने के बाद प्रो० नन्द गोपाल साहू ने उनको मार्गदर्शन किया एवं शोध के लिए डॉ० संदीप की लगन को देखते हुए प्रो० साहू ने अपना संपूर्ण मार्गदर्शन दिया। प्रो० साहू व डॉ संदीप की टीम ने मिलकर उत्तराखण्ड व भारत से प्रथम व्यर्थ प्लास्टिक से गाफिन निर्माण’ विधि को प्रमाणित कर पेटेंट हासिल किया। उनकी टीम द्वारा (03) भारतीय, (04) अंतराष्ट्रीय पेटेंट हासिल किये जा चुके है साथ ही अन्य (09) पेटेंट (ग्राफिन आधारित) भी प्रकाशित किये जा चुके है। इसके अलावा डॉ० संदीप (20) से अधिक अंतराष्ट्रीय शोध पत्र (07) बुक चैप्टर्स 22) राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी शोधपत्र व 7 से अधिक Young Scientist Awards, Innovator Of The Year Award भी प्राप्त कर चुके है।

यह भी पढ़ें 👉  मंडलायुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई कार्यक्रम में किया मौके पर जनसमस्याओं का समाधान

डॉ० संदीप ने बताया कि ग्राफीन की उपयोगिता व ग्राफीन निमार्ण विधि में दक्षता होने के चलते उन्हे संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की एक प्रतिष्ठित कंपनी व United Kingdom. London की स्वानसी विश्वविद्यालय की Start Up Company भी फोसमेंट मिला था। परन्तु शोध कार्य को जारी रखने हेतु उन्होने दक्षिण कोरिया का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का कब्जा

अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने स्व माता पिता (श्रीमती दीपा पाण्डे व श्री गिरिश चन्द्र पाण्डे ) प्रा० नन्द गोपाल साहू व श्रीमती कोहली साह, अपनी धर्मपत्नी श्रीमती लता पाण्डे व पुत्री सुश्री संपूर्णा पाण्डे, डॉ० सर्वेन्द्र राणा, डॉ० राजीव कुमार सिंह, अपने बड़े भाई इंजीनियर गौरव पाण्डे व अपने समस्त मित्रगणो को दिया है। उनकी इस सफलता पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय के माननीय कलपति प्रो० एन० के० जोशी, कुलसचिव श्री दिनेश चन्द्रा रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष व विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो० ए० बी० मेलकानी शोध डायरेक्टर प्रो० सलित तिवारी व प्रो० नन्द गोपाल साहू, श्रीमती कोहली साहू एवं उनके समस्त गुरूजनो ने बचाई ज्ञापित की है।

यह भी पढ़ें 👉  बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दिखायी अद्भुत प्रतिभा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page