डॉ. उपाध्याय फिजियोथैरेपी सेंटर एवं जीवन योग्य ट्रस्ट द्वारा कावड़ियों के उपचार हेतु निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

Share this! (ख़बर साझा करें)

राजकमल गोयल , देहरादून ( nainilive.com )- आशा रोड़ी सुभाष नगर में आज फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर एन के उपाध्याय द्वारा कावड़ियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत एक दिवसीय चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें 150 से भी अधिक कावड़ियों ने इस निशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया । जिसमें कावड़ियों के मांसपेशियों के फटने, बेहद थकान महसूस करने, पैरों में खिंचाव की वजह से चलने में तकलीफ, गर्दन में अकड़न तथा हाथों पैरों में सूजन जैसी समस्याओं का तत्काल में निदान किया गया । साथ ही साथ डॉo उपाध्याय एवं उनकी टीम द्वारा कावड़ियों को आगे से स्वास्थ्य संबंधित तकलीफ ना हो उसके लिए उन्हें दवाइयां ,रिलीविंग ट्यूब ,मलहम तथा कुछ खाद्य पदार्थ भी निशुल्क वितरित किए गए ।

सेवा को सुचारू रूप से संचालित करने में जीवन योग्य ट्रस्ट की अध्यक्षा- श्वेता उपाध्याय और anodyne टीम के सहयोगी फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर का विशेष योगदान रहा । इनमें डॉक्टर संजय, डॉक्टर अनस, डॉ विनय, डॉक्टर मोहित , डॉo रत्नेश , डॉक्टर aman, डॉक्टर Ishu , डॉक्टर samjay डॉo गौरव, डॉo अपूर्व आदि सहयोगी सम्मिलित रहे ।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page