प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ नशा कारोबारी गिरफ्तार, बहेड़ी से इंजेक्शन लाकर क्षेत्र में करता था सप्लाई

प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ नशा कारोबारी गिरफ्तार, बहेड़ी से इंजेक्शन लाकर क्षेत्र में करता था सप्लाई

प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ नशा कारोबारी गिरफ्तार, बहेड़ी से इंजेक्शन लाकर क्षेत्र में करता था सप्लाई

Share this! (ख़बर साझा करें)

ऐजाज हुसैन, लालकुआं (nainilive.com)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान में लालकुआं कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने नशे के 61 इंजेक्शन के साथ नशे के कारोबारी को रंगे हाथों दबोचा।


लालकुआं कोतवाल सुधीर कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को पुलिस टीम ने वीआईपी गेट घोड़ानाला के पास छापेमारी कर एक युवक को नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास 61 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम धर्मेंद्र गंगवार पुत्र हरिद्वारी लाल निवासी पश्चिमी राजीव नगर वीआईपी गेट घोड़ानाला बिंदुखत्ता बताया। आरोपी ने बताया कि वह बहेड़ी से नशे के इंजेक्शन लाकर यहां बिंदुखत्ता व लालकुआं में सप्लाई करता है।
इस दौरान कोतवाल सुधीर कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है, उन्होंने कहा नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के जन सुनवाई कार्यक्रम में आए लैंड फ्रॉड आदि के मामले , मौके पर किया शिकायतों का समाधान


सफलता प्राप्त करने वाली टीम में कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल तरुण मेहता, सुरेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page