सीएम धामी के प्रयासों से नैनीताल नगर में मेट्रोपोल होटल परिसर में सरफेस पार्किंग को मिली केंद्र से अनुमति

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com ) – मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से नैनीताल नगर में मेट्रोपोल होटल परिसर में सरफेस पार्किंग विकसित किए जाने हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार से अनुमति मिल गई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा विगत 25 जून को गृहमंत्री भारत सरकार को पत्र भेजने के साथ ही स्वयं उनसे भेंट कर इसकी स्वीकृति का अनुरोध भी किया गया।

इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिलाधिकारी वंदना ने अवगत कराया कि शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल परिसर से अतिक्रमणमुक्त कराने के पश्चात सरफेस पार्किंग विकसित किये जाने हेतु अनुमति के लिए प्रस्ताव गृह मंत्रालय भारत सरकार को भेजा गया था,इस संबंध में मुख्यमंत्री उत्तराखंड के प्रयासों से भारत के शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षक भारत सरकार द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  DM Vandana Singh ने किया हल्द्वानी अंतर्गत वन निगम के सिटी फॉरेस्ट का स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि शत्रु सम्पत्ति मेट्रोपोल होटल परिसर, मल्लीताल में खुले स्थान को सतही पार्किंग हेतु प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि 2381.33 लाख धनराशि से पार्किंग विकसित करने के साथ ही रिंग रोड का भी निर्माण किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना सिंह ने जल जीवन मिशन की प्रगति समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश

जिलाधिकारी ने बताया कि शहर में पर्यटकों की तादात बढ़ने के बाद पार्किंग सबसे बड़ी समस्या बनकर खड़ी हो जाती है। शहर स्थित डीएसए और मेट्रोपोल पार्किंग भरने के बाद पर्यटकों के वाहन शहर में चक्कर ही काटते रह जाते हैं, ऐसे में जाम का संकट झेलना पड़ता है। इतना ही नहीं वाहनों का दबाव बढ़ने पर शहर के बाहर ही पर्यटक वाहनों को रोक दिया जाता है। जिससे पर्यटकों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि नैनीताल शहर में मल्लीताल पार्किंग व्यवस्था हो जाने से भविष्य में आम जनमानस के साथ ही पर्यटकों के वाहनों के पार्किंग से निजात मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना सिंह ने जल जीवन मिशन की प्रगति समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश
https://wpcls.com/product/wordpress-freelancing-mastery-course/?linkId=lp_362209&sourceId=anchal-pant&tenantId=wpcls

इस संबंध में कार्यदाई संस्था अधिशासी अभियंता लोनिवि नैनीताल ने बताया कि उक्त परिसर का कुल क्षेत्रफल 8.72 एकड़ है जिसमें 0.5 एकड भूमि मोटर मार्ग निर्मित है तथा 8.22 क्षेत्रफल में पार्किंग विकसित की जायेगी।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page