ईडी ने पूछताछ के लिए फिर बुलाया रिया के भाई व सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को

Share this! (ख़बर साझा करें)

मुंबई ( nainilive.com )- सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से करीब 9 घंटे पूछताछ की. रिया के भाई शोविक और सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी और सीए रितेश शाह से भी पूछताछ हुई. शनिवार 8 अगस्त को ईडी ने सुशांत के रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी और रिया के भाई शोविक को पूछताछ के लिए बुलाया.

यह भी पढ़े – रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के जन्म दिन के मौके पर होंगे विभन्न कार्यक्रम

सुशांत सिंह राजपूत केस में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ की. ईडी ने इस दौरान रिया से लगभग 9 घंटे की पूछताछ की, जबकि उनके भाई शौविक से भी पूछताछ हुई थी. हालांकि शौविक सिर्फ अपनी बहन रिया चक्रवर्ती के साथ गए थे. लेकिन एक बार फिर शौविक आज ईडी के ऑफिस जाते हुए दिखाई दिए हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ईडी शौविक से भी सुशांत के साथ हुई डील और बिजनेस को लेकर सवाल पूछ सकती है, इसलिए शौविक को आज ईडी के मुंबई स्थित ऑफिस में बुलाया गया है. सुशांत की अकाउंट डिटेल से खुलासा हुआ है कि सुशांत के खाते से शौविक के अकाउंट में कई बार पैसे ट्रांसफर हुए थे. कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि सुशांत के अकाउंट से लाखों रुपए शौविक के अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर हुए हैं. ये पैसे सुशांत के कोटेक बैंक अकाउंट से ट्रांसफर हुए हैं. सुशांत सिंह राजपूत अपना ये बैंक अकाउंट बंद करवाना चाहते थे.

शौविक के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर

बता दें ईडी से पूछताछ के दौरान सामने आया कि रिया ने साल 2018 में 80 लाख रुपए मुंबई के खार इलाके में फ्लैट कर खरीदा था, जिसके लिए उन्होंने लोन भी लिया हुआ था. फ्लैट की 45 फीसदी कीमत अकेले रिया ने चुकाई थी. सामने आई कई खबरों के मुताबिक साल 2019 में सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट में 50 करोड़ रुपए थे, जिसमें सिर्फ अब 1 करोड़ से कुछ ज्यादा रकम बची है. इस दौरान उनके खाते से रिया और शौविक के अकाउंट में काफी पैसे ट्रांसफर हुए हैं.

फिर हो सकती ईडी के सामने पेशी

बता दें कि शुक्रवार को पूछताछ 9 घंटे पूछताछ के बाद भी रिया को एक बार फिर ईडी पूछताछ के लिए बुला सकती है. वहीं, सोमवार यानि 10 अगस्त को रिया के परिवार को भी पूछताछ के लिए भी बुलाया जा सकता है. इसके अलावा सीबीआई ने भी छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें रिया, उनके पिता इंद्रजीत, भाई शौविक, मां संध्या, सैमुअल मिरांडा, सुशांत के हाउस मैनेजर और सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी के नाम शामिल हैं.

रिया ने एक बॉटल और एक नोट की फोटो शेयर की

रिया चक्रवर्ती ने एक नोट और बॉटल की फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा, सुशांत की प्रापर्टी के रूप में मेरे पास सिर्फ यही है. यह नोट सुशांत सिंह राजपूत ने मेरे लिए छोड़ा है.

रिया ने पूछताछ में क्या बताया?

ईडी यह पूछताछ मनी लॉन्ड्रिंग केस में कर रही है. रिया पर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करने का आरोप है.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page