एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब व आईपीएसडीआर द्वारा छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब तथा आई.पी.एस.डी.आर., कुमाऊॅं विश्वविद्यालय, नैनीताल के सयॅुक्त तत्वाधान में ‘युवा पर्यावरणविद्’ राज्य स्तरीय कार्यक्रम का दिनांक 3 जून से 5 जून 2020 तक ऑनलाइन आयोजन सोशल मीडिया एवं क्लब की वेबसाईट https://www.ebsb-ku.com/yuwa-paryavaranvid के द्वारा किया गया था। जिसमे उत्तराखंड के विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के 14 से 24 आयु वर्ग के 748 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कर्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण हेतु छात्र-छात्राओं ने अपने कार्य अथवा इस सन्दर्भ में अपनी कहानी, अपने प्रयास अथवा विचार प्रस्तुत किये जिनका समिति द्वारा मूल्यांकन कर कुल 10 छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने हेतु चुना गया। चयनित छात्र-छात्राओं को माननीय कुलपति कु.वि.वि. प्रो० एन.के.जोशी द्वारा ‘युवा पर्यावरणविद्’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में ज्योति रौथान (देहरादून), नीरज मेहरा (एम.बी.पी.जी.कॉलेज, हल्द्वानी), शीबा अहमद (डी.एस.बी. परिसर, नैनीताल), महक जाफरी (आई.पी.एस.डी.आर., नैनीताल), चंद्रशेखर पाण्डेय (आम्रपाली संस्थान, हल्द्वानी), निकिता खाती (डी.एस.बी. परिसर, नैनीताल), स्वाति जोशी (महिला महाविद्यालय, हल्द्वानी), ऋचा पाण्डेय (डी.एस.बी. परिसर, नैनीताल), नीमा बिष्ट, कात्यायनी जैन (चंद्रावती तिवारी पी.जी. कॉलेज, काशीपुर) थे।

कुलपति प्रो एन.के.जोशी, कुलपति, ने कहा कि कोरोना महामारी के इस आपदा काल में ‘एक भारत श्रेष्ट भारत क्लब’ तथा आई.पी.एस.डी.आर., कुमाऊॅं विश्वविद्यालय, नैनीताल के द्वारा आयोजित ‘युवा पर्यावरणविद्’ अभियान स्वयं में एक ऐसा अभिनव प्रयोग है जोकि न केवल उत्तराखंड वरन पूरे देश के पर्यावरण की चिंता करने वाले लोगों के लिए प्रेरणास्पद सिद्ध होगा। उन्होने कहा कि आगे भी इस तरह के जन जागरूकता अभियान चलाये जाते रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

नोडल अधिकारी, रूसा, कुविवि व कार्यक्रम के आयोजक प्रो अतुल जोशी ने कार्यक्रम में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, पर्यावरण चुनौतियों से निपटने के लिए देश की युवा शक्ति को जागरूक एवं संवेदनशील बनाना आवश्यक है। इसकी प्रेरणा उन्हे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ से प्राप्त हुई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा उत्तराखंड,आनंद वर्धन व कुलपति के मार्गदर्शन तथा संयुक्त परियोजना निदेशक रूसा, उत्तराखंड, डॉ. रचना नौटियाल, ‘एक भारत श्रेष्ट भारत’ क्लब के संयोजक डॉ. कुमुद उपाध्याय आदि सहित समस्त शिक्षकों के सहयोग हेतु आभार ज्ञापन किया गया।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

1 thought on “एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब व आईपीएसडीआर द्वारा छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

  1. मेरे विचारों को सम्मान देने के लिए आपका बहुत धन्यवाद। मैं इसी प्रकार अपना योगदान देने हेतु सदैव तत्पर रहूंगी।

Comments are closed.