आवश्यक सूचना : ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के चलते आवश्यक सेवाओं को रोकने पर नैनीताल पुलिस करेगी कठोर कार्यवाही

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल सहित पूरे देश में बीते 2 दिनों से ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के चलते आवश्यक सेवाओं सहित अन्य सेवाओं में व्यवधान आ गया है। हालांकि उत्तराखंड राज्य सरकार की सख्ती के बाद उत्तराखंड रोडवेज के ड्राइवर तो काम पर लौट आये हैं , लेकिन ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल अभी भी चल रही है। ऐसे में आवश्यक सेवाएं भी बाधित हो रहीं हैं।

इस सबको देखते हुए नैनीताल पोलिस ने सोशल मीडिया हैंडल के द्वारा आवश्यक चेतावनी जारी की हैं . इसमें कहा गया है कि – सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से नैनीताल पुलिस के यह संज्ञान में आया है कि जनपद के कतिपय स्थानों में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के चलते आवश्यक सेवाओं (डेयरी, ईंधन, दवा और गैस आदि) को रोका जा रहा है। इस संबंध में अवगत कराना है कि यदि कोई भी व्यक्ति आवश्यक सेवा (डेयरी, ईंधन, दवा और गैस आदि) को रोकने/ प्रभावित करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध नैनीताल पुलिस द्वारा कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले इन छात्रों को भी मिलेगी पीएम यशस्वी योजना के तहत छात्रवृत्ति , ऐसे करें आवेदन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page