न्यायिक राजधानी के असितत्व को बचाने के लिये लड़ेंगे हर लड़ाई।
News Desk ( nainilive.com ) – जिला बार एसोसिएशन मुख्यालय से न्यायिक कोर्ट के स्थानांतरण होने पर बुधवार को बैठक आयोजित कर कड़ा विरोध दर्ज किया । अध्य्क्ष नीरज साह ने कहा कि न्यायिक राजधानी से छेड़छाड़ किसी हालात में बर्दाश्त नही की जायेगी ।
बैठक को संबोधित करते हुवे दीपक रुबाली ने कहा कि मामले में अधिवक्ताओ ने जो भी लड़ायी लड़नी होगी वो हर स्तर पर लड़ी जायेगी । वही सभी अधिवक्ताओ ने एकजुट होकर कार्यकारणी के हर फैसले के समर्थन में हामी भर एकजुट होने की बात कही।
दरअसल नैनीताल जिले मुख्यालय से पिछले दिनों पी सी एक्ट (भ्रष्टाचार निवारण) कोर्ट का स्थानांतरण नैनीताल से हल्द्वानी कर दिया गया जिसको लेकर अधिवक्ता पिछले कयी दिनों से अपना कोट व बैंड उतारकर जिला न्यायलय में रोज प्रदर्शन कर रहे है। इसी को लेकर बुधवार को अधिवक्ता संघ द्वारा बैठक आयोजित की गयी थी जिसपर सभी अधिवक्ताओ ने एक स्वर में इस फैसले पर आपना कड़ा विरोध दर्ज किया ।
बैठक में बार एसोसिएशन के अध्य्क्ष नीरज साह सचिव दीपक रुबाली स संजय सुयाल तरुण चंद्रा उमेश कांडपाल किरन आर्य शिवांशु जोशी गंगा सिंह बोरा राजेश त्रिपाठी राजेन्द्र कुमार पाठक हरिशंकर कंसल अरुण बिष्ट मनीष मोहन जोशी महेंद्र सिंह पाल अखिल साह ओंकार गोस्वामी अखिल साह यशवंत सिंह बिष्ट राजेश चंदोला ज्योति प्रकाश बोरा एम बी सिंह हरीश भट्ट एम एस मेर गिरीश जोशी प्रताप सिंह पडियार पंकज कुलौरा बलवंत सिंह थलाल भरत भट्ट दयाकिशन पोखरिया गिरीश बहुखंडी कैलाश जोशी कैलाश बलूटिया अशोक मौलखी प्रकाश पांडेय पंकज कुमार फैजल साह अनिल हर्नवाल कमल चिलवाल सुभाष जोशी शंकर सिंह चौहान मुकेश कुमार नीलेश भट्ट मनोज लोहनी निखिल बिष्ट अनिल बिष्ट ललित मोहन जोशी संजय त्रिपाठी जगदीश मौलखी संजय कुमार संजू नवीन पंत रवि आर्य अनिल आर्य सुनील कुमार दीपक तिवारी संतोष आगरी हरीश कुमार हितेश पाठक अर्चित गुप्ता अनिल प्रीति साह जयंत नैनवाल मो खुर्शीद गजेंद्र सिंह मेहरा यूनिस खान कमलेश बिष्ट हेमंत आर्या निर्मल कुमार नीरज प्रमोद बहुगुणा अंशुल ह्यांकी हेमंत धुसिया मो अबरार आनंद सिंह कनवाल मो दानिश राजेन्द्र बोरा शारीक अली मो अनीस सौरभ बिष्ट रवि कुमार मोहम्मद अली सरिता बिष्ट स्वाति बोरा मुन्नी आर्या कमला अधिकारी जया आर्या कविता जोशी भारती आर्या अलीजा अली जोया अंसारी हेमा बहुगुणा सिम्मी अली गौतम कुमार आदि मौजुद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.