बिगड़ते मौसम के कारण अभ्यार्थियों की छूटी PET की परीक्षा, हुआ जोदार हंगामा
UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- रामनगरी अयोध्या में पीईटी की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन इस दौरान परीक्षार्थियों में काफी नाराजगी भी देखने को मिल रही है। क्योंकि परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को पेपर देने की अनुमति नहीं दी जा रही है। दरअसल उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई दे रहा है और झमाझम बारिश हो रही है। जिसके चलते परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचे में थोमी देरी हो गई। परंतु देर से आए अभ्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। इस दौरान अभ्यार्थियों कहना है कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिया गया। जिसके चलते परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा भी हुआ
बता दे कि परीक्षार्थियों का कहना है कि मौसम खराब होने के कारण जाम में फंस जाने के चलते उन्हें देर हो गई. उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी जानी चाहिए. काफी देर तक इस प्रकरण को लेकर हंगामा चलता रहा लेकिन परीक्षार्थियों को अंदर नहीं जाने दिया गया और तकरीन 24 अभ्यार्थियों की परीक्षा छूट गई.