Exclusive : लॉकडॉउन और मासूमियत: छोटे छोटे मासूम भी बटा रहे मां बाब का हाथ।

Share this! (ख़बर साझा करें)

हिमानी बोहरा , नैनीताल ( nainilive.com)- बचपन अत्यन्त मासूम और खूबसूरत होता है, इसमें ना ही किसी चीज की चिंता होती है, और ना ही किसी प्रकार की कोई जिम्मदारी का बोझ। बचपन में बस खाना पीना , खेलना कूदना और मस्ती में खोए रहना। मासूमों का भोलापन,नटखट शरारतें सभी के मन को मोह लेती हैं। हर एक बच्चा वर्तमान में जीता है ना अतीत का कोई दुःख सुख और ना ही भविष्य का कोई लोभ होता है। बच्चों में जो चहक और चमक होती है वो अत्यन्त आकर्षक होती है।

लॉक डाउन और मासूमियत:
जनपद के बेतालघाट ब्लॉक में खैरना से डेढ़ किमी आगे सूरी फार्म में कई निर्धन परिवार रहते हैं, वे लोग दिन भर मेहनत मजदूरी और खेती कर अपने परिवार और बच्चों का भरण पोषण करते है। लॉकडाउन के दौरान जब सभी अपने अपने घरों में रहकर लॉक डाउन का अनुपालन कर रहे है, वहीं सूरी फार्म की महिलाएं और पुरुष दिन भर खेतों में मेहनत मजदूरी कर रहे है। गेहूं की फसल पक कर तैयार हो गई है, उसकी कटाई, मड़ाई चल रही है, तो इसी दौरान दिन भर माता पिता को खेतों में काम करता देख छोटे छोटे मासूम बच्चे भी अपने माता पिता का हाथ बटाने का प्रयास कर रहे है।

खेलने कूदने की उम्र में सूरी फार्म में रहने वाले विशाल और अंजू जो पांचवी कक्षा में पड़ाई करते है, अपने माता पिता के साथ खेतों में काम करते दिखे। उनसे बात करने पर उन्होंने बताया कि मां के पास बहुत काम हो जाता है,इसलिए हम भी थोड़ा बहुत काम कर लेते है।

तीसरी कक्षा में पड़ने वाली बबीता कहती है, कि वह बड़े होकर टीचर बनना चाहती है। आज कल स्कूल की छुट्टियां है तो दिन में और शाम को पढ़ाई करते है । सभी भाई बहन खेल कूद भी करते है, साथ ही घर के छोटे मोटे काम भी कर लेते है। इनके घरों में पानी की समस्या होने की वजह से वो मां के साथ जाकर नदी से पानी भी भर कर लाते है।

इन मासूमो को फसल का मतलब भी पता नही है,ये तो बस माता पिता को काम करता देख उनके साथ खुद भी करने लगते है। इन्हीं में एक मासूम ऐसा भी है, जिसे यह तक मालूम नहीं कि ये कौन सी फसल है, इससे क्या होता है, और क्यों इस फसल को इक्कठा कर रहे हैं, आयुष नाम का यह मासूम आगनबाड़ी में पड़ने जाता है, बड़े भाई बहनों को देख कर यह भी खुद उनके साथ फसल को समेटने में जुट गया। सच ही कहते है बचपन अत्यन्त भोला और मासूम होता है।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

1 thought on “Exclusive : लॉकडॉउन और मासूमियत: छोटे छोटे मासूम भी बटा रहे मां बाब का हाथ।

Comments are closed.