एक्सक्लूसिव : तड़प रहा पक्षियों का संसार, बदस्तूर जारी है जंगलों मे शिकार

Share this! (ख़बर साझा करें)

बबलू चंद्रा , नैनीताल ( nainilive.com )- शहर के निकटवर्ती क्षेत्रों के जंगलों मे बेख़ौफ़ घूम रहे जीवो व पक्षियों के दुश्मन वन विभाग की नज़रों से दूर। पक्षियों व वन्य जीवों के संरक्षण की तमाम मुहिम विभाग की फाइलों मे फसी रह जाती है जिसकी कीमत धरातल पर बेजुबाँ व निर्दोष पशु-पक्षियों को चुकानी पड़ रही है। शनिवार सुबह बेलुवाखान मे लंबी पूछ वाला ग्रेट्रीपाई पंछी दूर से उड़ान भरता हुआ आया तो पहली मर्तबा लगा कि गले के ठीक नीचे शरीर मे घोंसले का तिनका है, जबकि दूसरी मुलाकात मे जमी मे बैठा तो साफ नजर आया गले मे नायलॉन की डोरी चुभी हुई है जो अक्सर जंगल की मुर्गियों व अन्य पक्षियों के लिए बिछाये जाल मे होती है।

फोटो क्रेडिट : बबलू चंद्रा , नैनीताल

यहाँ बता दे कि क्षेत्र मे जंगलो मे शिकार चरम पर रहा है विगत कुछ वर्षों मे घुरल काकड़ के लिए लगाए गए फंदों मे चार तेंदुए अपनी जान गवा चुके है जबकि पक्षियों की कई प्रजातिया दिखनी भी दुर्लभ हो चुकी है, अपने क्षेत्र के जंगल व दुर्लभ जीवो को बचाने व संरक्षण के लिए ग्रीन लाइफ कंजर्वेशनसी के सदस्य अभियान मे जुटे हुए हैं।

फोटो क्रेडिट : बबलू चंद्रा , नैनीताल
Ad
यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page