औषधि विभाग की टीम ने पकड़ा नकली दवा पाउडर
भंडारण की सूचना पर पुलिस को साथ लेकर की छापे मारी
राज कमल गोयल , देहरादून ( nainilive.com)- औषधि विभाग की टीम ने सहसपुर क्षेत्र में छापेमारी कर नकली दवा पाउडर और खाली कैप्सूल की बड़ी खेप पकड़ी है। राज्य के ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि 13 जुलाई को नकली पाऊडर, खाली कैपसूल एवं एमसीसी पाऊडर का सहसपुर क्षेत्र में अवैध भण्डार होने की सूचना मिली थी। इस पर विभाग की टीम ने सचिव स्वास्थ्य व आयुक्त एफडीए डा आर राजेश कुमार से दिशा निर्देश लेकर सहसपुर थाने की टीम को साथ लिया और जागरण कालेज मंदिर वाली गली में एक गोदाम में छापेमारी की।
इस दौरान अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र अनील शर्मा से संदिग्ध औषधि पाउण्डर बरामद हुआ जिसका जाँच हेतु नमूना लिया गया तथा शेष माल को जब्त करने कर लिया गया है। अभियुक्त आशीष की निशानदेही पर उसके साथी अनिल जो खाली कैपसूल बेचने का कार्य करता है की दुकान पर भी छापेमारी की गयी। जिसमें Amoxy-250, amoxicillin -250 & Rabizorb MPS capsule shell, की बारामदगी की गयी। उपरोक्त अभियुक्ति के साथ-साथ ईफान नामक व्यक्ति सलीमपुर रूड़की के उक्त कार्य में सम्मिलित पाये जाने पर के विरूद्ध भी मुकदमा पंजीकृत किया गया।
सभी मालों का नमूना लिया गया जिसको परिक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जायेगा साथ ही शेष माल को सीज कर थाने में दाखिल किया गया। अभियुक्तो के अपराध के सम्बन्ध औषधि एवं सौन्दर्य प्रशाधन अधिनियम के प्राविधानो के अन्तर्गत अन्वेषण की कार्यवाही प्रचलित है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.