नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी
न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – हिंदुस्तान के प्रसिद्ध फिल्म गीतकार, मशहूर शायर राहत इंदौरी का आज मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित अरविंदो अस्पताल में हृद्यघात से निधन हो गया, उन्हे अरविंदो अस्पताल में कोरोना पाजिटिव आने के बाद भरती कराया गया था, जहां पर डाक्टरों की टीम उनके उपचार में जुटी रही.
बताया जाता है कि मशहूर शायर राहत इंदौरी को को कोरोना पाजिटिव होने के कारण इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भरती कराया गया था, इस बात की जानकारी उन्होने ट्वीट करके दी थी. उनके उपचार में डाक्टरों की टीम भी जुटी रही, लेकिन आज मंगलवार को शाम 4.40 बजे के लगभग राहत इंदौनी को अचानक हृद्यघात हुआ और उनकी मौत हो गई. हिंदुस्तान में अपनी बेवाक शायरी के लिए मशहूर राहत इंदौरी के निधन की खबर से साहित्य जगत से लेकर फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई.
गौरतलब है कि राहत इंदौरी ने शुरुआती दौर में इंद्रकुमार कालेज इंदौर में उर्दू साहित्य का अध्यापन कार्य शुरु किया था, उनके छात्रों के मुताबिक वे कालेज में अच्छे व्याख्यात रहे, फिर बीच में मुशायरों में व्यस्त हो गए और पूरे भारत सहित विदेश में होने वाले कवि सम्मलेन व मुशायरों में शिरकत की.
उनकी अनमोल क्षमता, कड़ी लगन और शब्दों की कला की एक विशिष्ट शैली थी, जिसने बहुत जल्द ही बहुत ही लोकप्रिय बना दिया. राहत इंदौरी ने बहुत की कम समय में लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली थी, कुछ ही वर्षो में साहित्य की दुनिया के प्रसिद्ध शायर बन गए वे न सिर्फ पढाई में कुशल रहे, वे तो खेलकूद में प्रवीण रहे, स्कूल व कालेज स्तर पर उन्होने फुटबाल व हॉकी में कप्तानी की. आज उनके निधन की खबर से हर व्यक्ति तो स्तब्ध कर दिया, जिसने भी सुना वे कुछ पल के लिए ठिठक कर रह गया.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.