नैनीताल हल्द्वानी रोड में तेज रफ्तार वाहन की चपेट मे आकर लंगूर की मौत

Share this! (ख़बर साझा करें)

-वाहनों की तेजगति से आसपास के ग्रामीण राहगीर भी परेशान

बबलू चंद्रा , नैनीताल ( nainilive.com )- नैना गांव के समीप हल्द्वानी-नैनीताल राजमार्ग मे गुरुवार को तेज रफ्तार वाहन ने लंगूर को चपेट मे ले लिया, वाहन की ओवर स्पीड व जोरदार टक्कर से लंगूर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। नैना गांव व आसपास का क्षेत्र घने जंगलो से घिरा होने के कारण यहॉ अन्य वन्य जीव भी सुबह शाम सड़क पार करते रहते हैं जबकि सड़क मे कई बार तेज रफ्तार वाहनों की चपेट मे आकर उन्हें अपनी जान गवांनी पड़ती है। आये दिन वाहनो की टक्कर से सड़क के किनारे दुर्लब पक्षियों के साथ ही खलीज पीजेंट व वन्य जीवों के नवजात भी सड़क किनारे घायल व मृत अवस्था मे मिलते हैं। दो दिन पूर्व सड़क पार कर रहा खालिज पीजेंट परिंदा वाहन की चपेट मे आ गया था।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व वार्ड मेंबर राजेन्द्र बिष्ट राजू ने बताया कि नैनागांव से रिया तक सीधी सड़क होने की वजह से अक्सर वाहनो की गति तेज रहती है जिससे सड़क पर पैदल आवाजाही करने वाली ग्रामीण जनता को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं पैदल ज्योलीकोट बाजार के काम व कोविड से बंद स्कूल जाने वालों बच्चो को हमेशा भय बना रहता है। उन्होंने वाहन चालकों से क्षेत्र मे धीमे चलने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  Bhimtal : जल्द बनेगा खेल मैदान ओपन जिम, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया वार्ड 3 का दौरा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page