बाप रे! हल्द्वानी की लुटेरी दुल्हन , 22 साल में पांच शादियां और सभी से नकदी जेवर ले फरार
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- हल्द्वानी में एक ऐसी 22 साल की लुटेरी दुल्हन का खुलासा हुआ है जिसने इतनी छोटी उम्र में पांच शादियां कर डाली हैं। सभी जगहों से वह रुपए और नकदी लेकर फरार हो जाती है। पांचवीं शादी के बाद पीड़ित युवक ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के गोरा पड़ाव के निकट ग्राम हैड़ागज्जर अर्जुनपुर निवासी मजदूरी और ट्रक चालक का काम करने वाले वेद प्रकाश पुत्र उग्रसेन ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी शादी गत 7 मार्च को रुद्रपुर निवासी 22 वर्षीय मुस्कान नाम की युवती से क्षेत्र के कालिका मंदिर में हुआ था। लड़की का कन्यादान उसकी मुंहबोली मां शीला निवासी भदईपुरा रुद्रपुर ने किया था। इधर गत छह जून को दोपहर लगभग ढाई बजे उसकी कथित सास शीला मौर्य उसके घर आई और कहने लगी कि मुस्कान को टीबी का इलाज कराने के लिए ले जाना है। आरोप है कि इस दौरान मुस्कान व शीला उसके घर में रखे करीब एक लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर, 48000 रुपए नगद व मोबाइल फोन ले गए। घर से सामान गायब देखकर जब युवक ने अपनी पत्नी को फोन किया तो उसने कहा कि अब वह नहीं आएगी। अगर वह ज्यादा पीछे पड़ेगा तो उसे झूठे केस में जेल भिजवा देगी। पत्नी के मुंह से ऐसी बात सुनकर युवक भौंचक रह गया। बाद में घरवालों व रिश्तेदारों की मदद से उसने दोनों का बारे में छानबीन की ता पता चला कि मां-बेटी दोनों मिलकर इसी तरह से और लोगों को भी बेवकूफ बना चुकी हैं। इससे पहले भी उन्होंने चार शादियां की हैं। जहां से जेवर व पैसे लेकर फरार हो चुकी हैं। युवक ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा है कि लुटेरी दुल्हन से उसे जान माल का भी खतरा है। लिहाजा उसे सुरक्षा भी प्रदान की जाए। पीड़ित ने बताया लंबे समय से शादी नहीं होने के कारण उसके मामा रूपचंद ने उसके लिए यह रिश्ता अपने साढ़ू की भाभी व मुस्कान की मुहबोली मां के जरिये करवाया था।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.