एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा अग्निसुरक्षा सप्ताह का किया गया शुभारंभ

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- प्रत्येक वर्ष की भांति 14 अप्रैल से आगामी 7 दिवसों तक संपूर्ण भारत वर्ष में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है और इसी क्रम में बीते दिवस दिनांक 14 अप्रैल 2023 को श्री पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल द्वारा हल्द्वानी से हरी झंडी दिखाकर सम्पूर्ण जनपद नैनीताल स्तर पर अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया।


अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के दौरान फायर ब्रिगेड कर्मियों द्वारा जनपद विभिन्न कारखानों, शैक्षणिक संस्थाओं, ऑइल डिपो, गैस डिपो सहित इत्यादि जगहों पर जाकर आम जनमानस को अग्नि से बचाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा अग्निशमन सप्ताह के अंतर्गत नागरिकों को अग्नि से बचाव तथा सावधानी बरतने के संबंध में जागृत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसका उद्देश्य अग्निकांडों से होने वाली क्षति के प्रति नागरिकों को जागरूक करना है, क्योंकि आपातकालीन स्थिति में अग्निकांड के दौरान तेज उठती लपटें और उनके बीच किसी के उजड़ते आशियाने को बचाने की मंशा अग्निशमनकर्मियों में देखने को मिलती है क्योंकि वे हर दिन आग से खेलने का काम करते हैं। इस खतरनाक काम को अंजाम देते हुए उन्हें अपनी जान की भी फिक्र नहीं होती, फिक्र होती है तो उन्हें सिर्फ उस जलते मंजर या फिर उसमें धधकती जिंदगी को बचाने की।
क्योंकि आग लगने वाली जगहों पर पुलिस विभाग के फायरमैन सिर्फ एक फोन कॉल पर ही दौड़ पड़ते हैं और दूसरों के हिस्से की तपन को झेलते हुए जनता की रक्षा व सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित अपने कार्यों को अंजाम देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विश्वभारती विश्वविद्यालय के रामगढ़ परिसर में अयोजित हुआ गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर का 163वां जन्मोत्सव"


आज से प्रारंभ होने वाले अग्निशमन सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी नैनीताल श्री संजीवा कुमार द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत रैली निकालकर आम जनमानस को अग्नि सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया और इसी क्रम में नैनीताल मैं द्वितीय अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व अग्निशमन दल की टीम के सदस्यों द्वारा नैनीताल शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों मैं जाकर अग्नि सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक करते हुए पंपलेट बांटे गए। इसके अतिरिक्त श्री सुशील दहिया, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामनगर के नेतृत्व में अग्निशमन सुरक्षा दल रामनगर द्वारा रामनगर क्षेत्र अंतर्गत आम जनमानस को रैली के माध्यम से अग्निसुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुए विभिन्न प्रकार की अग्नि से सुरक्षित बचाव हेतु जागरूक किया गया। साथ ही फायर फाइटर्स जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता धनराशि रू० 39653619 के निपटाए 1083 मामले

आपको बता दें विगत 14 अप्रैल, 1944 को मुम्बई बंदरगाह में फोर्टस्टीकेन नामक मालवाहक जहाज जिसमें रूई की गांठें, विस्फोटक एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे, जिसमें अचानक आग लग गयी थी। आग को बुझाते समय जहाज में विस्फोटक सामग्री होने के कारण 66 अग्निशमन कर्मी आग की चपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए थे। इन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने व अग्नि से बचाव के उपाय बताने के लिए देशभर में यह दिवस मनाया जाता है और आज से ही अग्नि सुरक्षा दल द्वारा संपूर्ण सप्ताह भर आम जनमानस को अग्नि सुरक्षा के बचाव के बारे में जागरूक किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  रईसी और ठाठ दिखाने के लिए चुरा डाली इनोवा कार
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page