दसवीं की परीक्षा में लाॅगव्यू पब्लिक स्कूल के प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र-छात्राएं

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- बुधवार को को सीबीएसई द्वारा कक्षा दसवीं का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें लाॅगव्यू पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत्प्रतिशत रहा

स्कूल के प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र।

प्रथम स्थान मयंक शर्मा (96:) द्वितीय स्थान पार्थ कपकोटी (95:) एवं तृतीय स्थान अनीन हसन (94:) नेे प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 10 विद्याार्थियों ने 90: से 96 हासिल किये।
मनीष फर्तयाल- 94:संजय बिष्ट – 93:कार्तिक जोशी – 92:हर्षवर्धन – 92: निलाक्ष गोस्वामी – 91:सानिध्य मारूत साह – 91:अरनव त्रिपाठी – 90: कुनाल कलकल – 89: हर्षित त्रिपाठी – 89: नवदीप साह – 89:

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी

85ः विद्यार्थियों ने प्रथम डिवीजन हासिल की है।

आई टी में निलाक्ष गोस्वामी ने 100: एवं 9 छात्रों ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए से ऊपर प्राप्त किए हिन्दी मे 7 विज्ञान में 4 और सामाजिक अध्ययन में 10 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय के चैयरमैन, डायरेक्टर, प्रिंसपल, व सभी अध्यापकों तथा स्टाफ के सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर की और छात्रों एवं उनके अभिवावकों को शुभकामनाऐं प्रेषित की।

यह भी पढ़ें 👉  आशुतोष चंदोला ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page