कोरोना महामारी को नजरअंदाज एवं कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन कर दिल्ली से नैनीताल घूमने पहुंचे पांच युवक, पांचो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत

Naiini Live - favicon
Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कोरोना काल में भी सरकार की लाख चेतावनियों और संदेशों को नजरअंदाज करना लोगों का शौक बन गया है। सरकार ने दुसरे राज्यों से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट और स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया हुआ है , बावजूद इसके लोग इस आदेश को नजरअंदाज कर बेधड़क होकर घूमने चले आ रहे हैं।

ऐसे ही एक वाकये में आज दिनांक 29/05/2021 को थाना कालाढूंगी क्षेत्र अंतर्गत गडप्पू बैरियर मैं ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन सं0 DL1CU-7547 ALTO K10 को चैकिंग रोका गया तो उक्त वाहन चालक द्वारा वाहन को चैकिंग हेतु ना रोककर भाग निकले जिन्हे नैनीताल तिराहा कालाढूंगी चैकिंग कर्म0 गणो द्वारा रोका गया तथा वाहन को चैक किया गया। तथा पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उक्त पांचों लड़के कोरोना महामारी को नजरअंदाज कर बिना RTPCR टेस्ट एवं देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर लॉगिन किए बिना ही दिल्ली से नैनीताल घूमने पहुंचे है। उक्त पांचों युवको के विरूद्ध कालाढूंगी थाने मे आपदा प्रबन्धन अधिनियम व महामारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। वहीँ नैनीताल पुलिस ने लोगों से अपील की है की वह बिना RTPCR टेस्ट एवं देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर लॉगिन किए यात्रा पर न निकले , जिससे उन्हें कोई असुविधा हो।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page