कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनके जोशी द्वारा किया गया फ्लोरा ऑफ नैनीताल डिस्ट्रिक्ट पुस्तक का विमोचन
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- फ्लोरा ऑफ नैनीताल डिस्ट्रिक्ट पुस्तक का विमोचन कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनके जोशी द्वारा किया गया। प्रस्तुत फ्लोरा में नैनीताल जिले के 1720 आवृतबीजी पौधे जो 911वंश तथा 158 कुल से संबंधित है । इसमें 300 से 2611 मीटर ऊंचाई तक के आवृतबिजी पौधे शामिल किए गए है। 470 पृष्ठ के फ्लोरा को अविचल प्रकाशन हल्द्वानी द्वारा प्रकाशित किया गया है तथा दाम 1500 रुपया है।
डॉक्टर बी एस कालाकोटी द्वारा संपादित पुस्तक को स्वर्गीय प्रो वाई पी एस पांगती को समर्पित किया गया है तथा फ्लोरा का आमुख महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी तथा एच एफ आर आई शिमला के पूर्व निदेशक डॉक्टर शेर सिंह सामंत द्वारा लिखा गया है । इस अवसर पर कुलपति ने कहा की फ्लोरा उस स्थान के पौधो की विविधता का वर्णन करता है वही लोगो को संरक्षण के प्रति गंभीर बनाता है । संकलन पर्यावरण संरक्षण के लिए आवस्तक है ।इस अवसर पर डॉक्टर बी एस कालाकोटी शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी , संकायाध्यक्ष कृषि प्रो जीत राम ,डॉक्टर अनिल बिष्ट डॉक्टर नीलू लोधियाल,डॉक्टर सुषमा टम्टा ,डॉक्टर नवीन पांडे , डॉक्टर हर्ष चौहान,डॉक्टर नंदन मेहरा ,इंद्र सिंह शामिल रहे ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.