जापान में उड़ी कार सवार को साथ लेकर, तीन साल बाद में बाजार में आ सकती है उड़ने वाली कार

जापान में उड़ी कार सवार को साथ लेकर, तीन साल बाद में बाजार में आ सकती है उड़ने वाली कार

जापान में उड़ी कार सवार को साथ लेकर, तीन साल बाद में बाजार में आ सकती है उड़ने वाली कार

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- अब वो दिन दूर नहीं, जब हम अपनी कार मे सवार होकर होकर आसमान में उड़ान भरकर अपने गंतव्य तक पहुच पाएंगे। जापान की स्काईड्राइव इंक (SkyDrive Inc.) ने एक व्यक्ति के साथ अपनी उड़ने वाली कार का सफल परीक्षण किया है.

प्रॉपेलेंट्स की मदद से व्‍हीकल ने 4 मिनट तक भरी उड़ान
स्काईड्राइव ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक कार जैसे व्‍हीकल में लगे प्रॉपेलैंट्स ने उसे जमीन से कई फुट की ऊंचाई पर उड़ाया.यह कार एक निश्चित क्षेत्र में चार मिनट तक हवा में रही. स्काइड्राइव की इस परियोजना के प्रमुख तोमोहिरो फुकुजावा ने कहा कि उन्हें 2023 तक ‘उड़ने वाली कार’ के एक्‍चुअल प्रोडक्‍शन (Actual Production) की उम्मीद है. कि उड़ने वाली कार बाजार में आ सकती है. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि इसे सुरक्षित बनाना बड़ी चुनौती है.

दुनियाभर में 100 ज्‍यादा फ्लाइंग कार प्रोजेक्‍ट्स पर काम जारी
फुकुजावा ने कहा कि दुनियाभर में उड़ने वाली कार को लेकर 100 से अधिक परियोजनाएं चल रही हैं. इनमें से कुछ ही ऐसी परियोजनाएं हैं, जो एक व्यक्ति को लेकर उड़ान भरने में सफल रही हैं. मुझे उम्‍मीद है कि कई लोग इसे चलाना चाहते हैं और सुरक्षित महसूस करना चाहते हैं. यह अभी पांच से 10 मिनट ही उड़ सकती है, लेकिन इसके उड़ान समय को बढ़ाकर 30 मिनट किया जा सकता है. इसमें कई संभावनाएं हैं. उन्‍होंने कहा कि इन कारों को चीन जैसे देशों में निर्यात भी किया जा सकता है.

तीन कंपनियों ने मिलकर शुरू की थी स्‍काईड्राइव परियोजना
स्काईड्राइव परियोजना पर 2012 में एक स्वैच्छिक परियोजना के तौर पर काम शुरू किया गया था. इस परियोजना को जापान की प्रमुख वाहन कंपनी टोयोटा मोटर कॉर्प इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पैनासॉनिक कॉर्प (Panasonic Corp) और वीडियो गेम कंपनी नैमको ने वित्तपोषण (Financing) दिया था. तीन साल पहले भी इस कार का एक परीक्षण किया गया था, जो असफल रहा था. वैसे 1962 में बच्चों के एनिमेटेड कार्यक्रम ‘द जेटसंस’ में भी भविष्य में उड़ने वाली कार की कल्‍पना की गई थी.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page