तीसरे दिन राजधानी जयपुर में बढ़े पेट्रोल-डीजल की कीमते, इतने में पहुंचा Petrol
Rajasthan न्यूज डेस्क (nainilive.com)- राजस्थान में एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में साफ तौर पर इजाफा देखा जा रहा है। जिसके चलते आम आदमी की जेब पर बड़ा असर पड़ सकता है। दरअसल शनिवार को फिर से जयपुर में डीजल की कीमत में 32 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद जयपुर में एक लीटर पेट्रोल 109 रुपए 14 पैसे, जबकि डीजल 99 रुपए 77 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
वही दूसरी ओर दुनियाभर में क्रूड ऑइल के रेट में बढ़ोतरी हुई है। जिसका नतीजा है कि कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के आकड़े को पार कर दिया है। कच्चा तेल 3 साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। इससे पहले सितंबर 2018 में ये 80 डॉलर पर पहुंचा था। ऐसे में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम और बढ़ सकते हैं।