वनाग्नि की घटनाओं के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु ग्राम सभा स्तर पर वन विभाग आयोजित कर रहा खुली बैठकें

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- जनपद नैनीताल में वनाग्नि की घटनाओं के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु ग्राम सभा स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पर पंचायतीराज विभाग द्वारा गाम प्रधानों, सदस्यगणों एवं ग्रामवासियों की साझेदारी सुनिश्चित कराते हुए वनों एवं इससे लगे ग्रामों को वनाग्नि से बचाने हेतु ग्राम सभा स्तरीय कार्मिकों एवं अन्य कार्मिकों के सहयोग से ग्राम सभाओं की खुली बैठकें आयोजित करने में लगा हुआ है। जिलाधिकारी महोदया के निर्देशों के अनुसार विभाग द्वारा जनपद के समस्त ग्राम सभाओं की बैठकों हेतु रोस्टर जारी किया गया। ग्रम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा रोस्टर के अनुसार ग्राम सभाओं में ग्रामवासियों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए बैठकों में खुले स्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर कूड़े को जलाये जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाए जाने के प्रस्ताव आम सहमति से पारित किये जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रस्ताव के विरूद्ध कार्य करने वालों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम, पंचायत राज अधिनियम एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने सम्बन्ध में निर्णय लिये जा रहे हैं। इन बैठकों में ग्राम के आम ग्रामवासी काफी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं तथा वन विभाग एवं प्रशासन को हर सम्भव मदद करने हेतु अपना मत दे रहे हैं। इन बैठकों के माध्यम से वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम हेतु ग्रामवासी स्वतः आग बुझाने के कार्य कर रहे हैं एवं वनाग्नि आदि से सम्बन्धित सूचनाएं भी त्वरित रूप से जिला नियंत्रण कक्ष को दे रहे हैं।

ग्राम सभाओं की इन बैठकों की वर्तमान प्रगति के सम्बन्ध में जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश बैनी द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 04 मई को विकास खण्ड धारी की अधरिया व पोख्राड, विकास खण्ड रामगढ़ के गल्ला, छ्योड़ी, जौरासी, लोध, सुयालगाढ़, झूतिया, बड़ीबांझ, मनरसा व कमोली, विकासखण्ड भीमताल के सलड़ी, विकासखण्ड बेतालघाट के सेठी, बेलगांव, कटीनगजार, धनियाकोट, खलाड़, जिनोली, दिग्थरी, पाडली, छड़ा, खैरना, जोग्यानी, जोशीखोला, डोबा, धारी, कोरड, घंघरेटी, पटोड़ी सुनस्यारी व बादरकोट आदि ग्राम सभाओं में आमसभा की बैठक आहूत करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न जलाने सम्बन्ध प्रस्ताव पारित किये गये एवं आम जनमानस / ग्रामवारियों को वनाग्नि रोकथाम के लिये जागरूक भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  महत्वपूर्ण खबर : 28 अक्टूबर को होगा नैनीताल ट्रेज़री में पेंशन जागरूकता शिविर का आयोजन

बताया गया कि जनपद के 08 विकसखण्डों की 479 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 398 ग्रामसभाओं में आमसभा की खुली बैठक आहूत की जा चुकी हैं। इन बैठकों के उपरान्त ग्रामवासी श्रमदान आदि करके सूखी पत्तियां एवं अन्य ज्वलनशील कूड़े का निस्तारण कर रहे हैं।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page