पूर्व प्रमुख वन संरक्षक बी डी सुयाल को डॉक्टर वाई पी एस पांगती पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- हिमाचल प्रदेश के पूर्व प्रमुख वन संरक्षक श्री बी डी सुयाल को डॉक्टर वाई पी एस पांगती पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया। पुरस्कार की घोषणा 28अगस्त 2022 को प्रो पांगती की पुण्यतिथि पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में की गई थी,जिसके बाद आज श्री सुयाल को उक्त पुरुस्कार से सम्मानित किया गया । श्री सुयाल को शाल उड़ाकर , सम्मानपत्र , एवम स्मृति चिन्ह भेट किया गया।
श्री सुयाल ने सुयालबाड़ी से प्राइमरी शिक्षा ली तथा बाद में रामगढ़ से शिक्षा लेने के बाद पंतनगर विश्वविद्यालय से बीएससी तथा एमएससी किया तथा अब हल्द्वानी में रहते है । 1986 में भारतीय वन सेवा आई एफ एस में सफलता के बाद उन्हें हिमाचल कैडर मिला तथा पर्यावरण संरक्षण एवं जंगली जानवरों के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान किया । श्री सुयाल को सम्मानित करने वालो में डॉक्टर वाई पी एस पांगती रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर बी एस कालाकोटी , एच एफ आर आई शिमला के पूर्व निदेशक डॉक्टर एस एस सामंत ,डॉक्टर जी सी जोशी, डॉक्टर एस डी तिवारी डॉ एन एस बनकोटी महासचिव प्रो ललित तिवारी शामिल रहे ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.