पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भीमताल में पैराग्लाइडिंग संचालकों के साथ की बैठक

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भीमताल में पैराग्लाइडिंग संचालकों के साथ की बैठक

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भीमताल में पैराग्लाइडिंग संचालकों के साथ की बैठक

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , भीमताल ( nainilive.com )- पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भीमताल में पैराग्लाइडिंग संचालकों के साथ बृहस्पतिवार को नौकुचियाताल स्थित रिसोर्ट में क्षेत्र सहासिक पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों के साथ बैठक की। पर्यटन व्यवसायियों ने कोरोना के चलते पर्यटन कारोबार में हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी। कुमाऊं पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन सचिव नितिन राणा ने बताया कि क्षेत्र में वर्ष 2000 से पैराग्लाइडिंग व्यवसाय शुरूवात हुई और 2014 से पर्यटन क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग को नई पहचान मिली है।

साथ ही कहा तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ही पैराग्लाइडिंग की नई नियमावली बनाकर पैराग्लाइडिंग व्यवसाय को जीवित करने के साथ भीमताल में तमाम घोषणाएं कर क्षेत्र को नई पहचान दिलाई। राणा ने कहा कि क्षेत्र में 12 कंपनियों से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि वर्तमान समय में साहसिक खेल प्रदेश में पर्यटन की प्रमुख रीढ़ है। इसको और ज्यादा बढ़ावा देने व उचित प्रशिक्षण और अन्य सुविधाओं को और अधिक सरकारी सुविधा की आवश्यकता है। इस दौरान विधायक संजीव आर्य, ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट, मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा , प्रदीप पाठक, दिनेश सांगुड़ी, पंकज जोशी, मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट, विपिन पांडे, विनोद दुम्का आशु पाठक आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page