उत्तराखंड बार कौंसिल के अध्यक्ष पद पर पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. महेंद्र पाल चुने गए अध्यक्ष

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड बार कौंसिल के अध्यक्ष पद पर पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. महेंद्र पाल अध्यक्ष एवं कुलदीप सिंह उपाध्यक्ष चुने गए। मतदान प्रक्रिया में बार काउंसिल के मतदान के लिए कार्यकारिणी के 20 सदस्य एवं 21वें सदस्य के रूप में महाधिवक्ता अर्ह थे। इनमें से अध्यक्ष पद पर डॉ. महेंद्र पाल को 11 व योगेंद्र तोमर को 9 तथा उपाध्यक्ष पद पर कुलदीप सिंह को 12 व मुनफैद अली को 9 मत मिले। इसमें पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. महेंद्र पाल उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष एवं कुलदीप सिंह उपाध्यक्ष चुने गए हैं।

इनके अलावा पंजीकरण समिति में राकेश गुप्ता, नंदन सिंह कन्याल व रंजन सोलंकी, अनुशासन समिति में प्रभात चौधरी, राकेश गुप्ता, सुखपाल सिंह व राजवीर बिष्ट, रोल समिति में अनिल पंडित, सुरेंद्र पुंडीर, राकेश गुप्ता, नंदन कन्याल व देवेंद्र शर्मा, उत्तराखंड अधिवक्ता कल्याणकारी निधि न्यासी समिति में सुरेंद्र पुंडीर, राकेश गुप्ता व राजवीर बिष्ट, स्टेब्लिशमेंट फंड फॉर एक्सीडेंट एंड डेथ क्लेम समिति में प्रभात चौधरी, सुरेंद्र पुंडीर, राकेश गुप्ता व अनिल पंडित, नियम समिति में प्रभात चौधरी व नंदन सिंह कन्याल, अधिवक्ता हितकारी समिति में नंदन सिंह कन्याल, देवेंद्र कुमार शर्मा, प्रभात कुमार चौधरी, अनिल पंडित व अर्जुन भंडारी, कानूनी सहायता समिति में अनिल पंडित, राकेश गुप्ता, सुरेंद्र पुंडीर, अर्जुन भंडारी व प्रभात चौधरी निर्वाचित घोषित हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  श्वान पशुओं के पंजीकरण के लिए सभी नगर निकाय चलाए जागरूकता कार्यक्रम- DM Vandana Singh

डॉ पाल के निर्वाचित होने पर नगर कांग्रेस कमेटी , नैनीताल ने हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम कबडवाल ने डॉ महेंद्र पाल को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page