पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जन्तवाल द्वारा स्व. बडौनी जी की पुण्यतिथि पर किया गया नमन एवं उनके जीवन पर डाला प्रकाश
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड के गाँधी, स्व.इन्द्र मणि बडौनीजी की 21 वी पुण्यतिथि पर उत्तराखंड क्रान्ति दल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नैनीताल डॉ नारायण सिंह जंतवाल द्वारा लिखित आलेख आपके सम्मुख प्रस्तुत कर रहे हैं –
उत्तराखंड के गाँधी, स्व.इन्द्र मणि बडौनी जी की 21 वी पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन! इन्द्र मणी बडौनी जी सही मायने में उतराखण्ड के सच्चे लाल प्रतिनिधि थे. उनका आचार ब्यवहार बोली भाषा पहनावा सादगी इमानदारी सबके लिए प्रेम लगाव कठिन जीवन शैली से उत्पन्न जीवटता पहाड़ की लोक संस्कृति में रचे बसे, उत्तराखंड की नैसर्गिक प्राकृतिक व आध्यात्मिक सुन्दरता को आत्मसात किये हुए थे।
यह भी पढ़ें : पाइंस स्थित अम्बेडकर छात्रावास की मरम्मत के लिए डीएम ने 24 लाख की धनराशि स्वीकृत की
शायद यही कारण रहा है कि उत्तराखंड आंदोलन में यू के डी के संरक्षक व पथ प्रदर्शक के रूप में जनता ने उन्हें हाथों हाथ लिया गया. उत्तराखंड के कोने कोने में लोग उन्हें अपने घर का सयाना मानकर , अथाह प्यार व सम्मान देते थे. लोकतांत्रिक ब्यवस्था में प्रधान ब्लॉक प्रमुख व उत्तरप्रदेश की विधानसभा में तीन बार विधायक रहने के दौरान जनप्रतिनिधि की कार्य प्रणाली कैसी होनी चाहिए इसका उदाहरण प्रस्तुत किया।
उत्तराखंड क्रांति दल के साथियों को उनके साथ कार्य करने, उनका स्नेह प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। नैनीताल से भी उनका विशेष जुड़ाव व अनुराग था. नैनीताल में उनके आगमन पर नवीन चन्द्र साहब जी जो नैनीताल में दल के अग्रणी हैं उन्हें घर में आमन्त्रित किया, बडौनी जी जब अखोणी के ब्लॉक प्रमुख थे, साहजी वहाँ बी डी ओ थे बहुत समानताएं होने के कारण आपसी रिश्ते मधुर रहे, उनके घर जाते हुए बडौनी जी ने हम सबको बताया कि उन्होंने नैनीताल में भी अध्ययन किया, यहाँ आने पर वे नैना देवी मंदिर भी अवश्य जाते थे.
आज बडौनी जी की पुण्यतिथि पर जब हम उन्हें कृतज्ञ श्रृद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं तो उनकी प्रासंगिकता बहुत बड़ गयी है! आज जब चारों ओर वैमनष्यता संकीर्णता बढ रही है साम बिखराव का संकट बढ़ रहा है. उत्तराखंड क्रान्ति दल ने बडौनी जी के मार्ग दर्शन में क्षुद्र लाभ के लिए कभी भी संकीर्ण मानसिकता को स्वीकार नहीं किया यही कारण है कि राज्य आंदोलन को एक सच्चे लोकतांत्रिक संघर्ष के रूप में पूरे देश में सम्मान के साथ देखा गया! ऐसे में सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत हमारे साथियों काउत्तरदायित्व और अधिक बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें : लॉक डाउन में अलचोना ने दिखायी आत्म निर्भरता की राह
बडौनी जी की पुण्यतिथि पर हमें यही संकल्प करना होगा कि उत्तराखण्ड के सामाजिक राजनीतिक विमर्श में बडौनी जी के विचारों के अनुरूप विचारों की विराटता व उच्च लोकतांत्रिक मूल्यों का समावेश कर देश को नूतन संदेश देकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.