नैनीताल के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व भाजपा नेता ने थामा आप का दामन

Share this! (ख़बर साझा करें)

संजय कुमार “संजू” हुए आप में शामिल, राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिलाई आप की सदस्यता

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उत्तराखंड पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है, जिसका ताज़ा उदाहरण रविवार को हल्द्वानी में देखने को मिला, जहां आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, श्री केजरीवाल पंतनगर हवाई अड्डे से सीधा सर्किट हाउस पहुंचे, जहाँ कुछ देर कार्यकर्ताओं से भेंट की तथा नैनीताल नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता अधिवक्ता संजय कुमार “संजू” को आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाकर सदस्यता ग्रहण करायी।


संजय कुमार संजू के आप में आने पर श्री केजरीवाल ने उनका ये सार्थक क़दम बताया तथा संजय के दादाजी कुमाऊँ केसरी ख़ुशी राम जी को याद करते हुए नमन किया। संजय कुमार संजू को सदस्यता ग्रहण कराने के बाद श्री केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए वाटिका बैंक्वेट हॉल रवाना हो गए, जहाँ आप मुखिया ने उत्तराखंडवासियों के लिए छः घोषणायें कीं, जिसमें आम आदमी की सरकार बनने पर हर घर रोज़गार, 06 माह के अंदर 01 लाख सरकारी नौकरी, रोज़गार मिलने तक हर माह 05 हज़ार बेरोज़गारी भत्ता, नौकरियों में उत्तराखंडवासियों को 80% आरक्षण, पलायन और रोज़गार मंत्रालय का गठन तथा युवाओं के लिए जॉब पोर्टल बनाकर बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार मुहैया कराया जाएगा, जैसे वादे किये।


प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद श्री केजरीवाल ने रोड शो के माध्यम से जनता का अभिवादन स्वीकारा तत्पश्चात् रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को सम्बोधित कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार कर्नल अजय कोठियाल, दिल्ली विधायक व प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, कुमाऊँ कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय, चुनाव अभियान कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली व उपाध्यक्ष बसंत कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष रज़िया बेगम, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का, प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू,
विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यूनुस चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर (फार्मर ), ज़िला अध्यक्ष संतोष कबडवाल, नैनीताल विधानसभा से नगर अध्यक्ष शाकिर अली, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष विद्या देवी, कोर कमेटी अध्यक्ष मो. बुरहान उर्फ़ शान अख्तर, विधानसभा संगठन मंत्री प्रदीप साह, नगर महामंत्री महेश चंद्र आर्या, नगर मंत्री नईम अहमद (निम्मो ), नगर मंत्री नवीन चंद्र उप्रेती, विधानसभा युवा अध्यक्ष मोहित राजपूत, नगर सोशल मीडिया प्रभारी गौरव कुमार बब्बी, पूर्व सभासद असीम बक्श, अकरम अहमद उर्फ़ चंदू समेत हज़ारों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page