चार धाम यात्रा को नैनीताल हाईकोर्ट ने दी मंजूरी, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
Uttarakhand न्यूज डेस्क (nainilive.com)- उत्तराखंड की प्रसिद्ध चार धाम यात्रा की अटकलों के बीच नैनीताल हाईकोर्ट ने आखिकार चार धाम यात्रा को मंजूरी दे दी है। इसके मद्देनजर यात्रियों को 72 घंटे पहले कराए गई कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिर्वाय होगा। जबकि देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल और देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के पोर्टल पर पंजीकरण भी कराना अनिवार्य होगा।
बताया जा रहा है कि नैनीताल उच्च न्यायालय का कहना है कि केदारनाथ धाम में केवल 800, बद्रीनाथ धाम में 1200, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री धाम में 400 भक्तों को एक दिन में अनुमति दी जाएगी.
आपको बता दे कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर चार धाम यात्रा को स्थगित कर दिया था। जिसके चलते व्यापारियों में रोष था और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी किया जा रहा था। वही दूसरी ओर यात्रा स्थगित होने से उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति पर भी काफी बड़ा प्रभाव पड़ा था।