जम्मू-कश्मीर के शोपियां तथा श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मार गिराये चार आंतकवादी

Share this! (ख़बर साझा करें)

श्रीनगर (nainilive.com) – जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने रविवार को दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया है. सुरक्षा बलों ने सुबह शोपियां जिले में एक आतंकवादी को मार गिराया था. इसके बाद श्रीनगर के जादिबल में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है.

बताया जा रहा है कि श्रीनगर के जादिबल में मारे गए तीनों आतंकवादी रमजान के दौरान 20 मई को श्रीनगर में पांडव चौक के पास दो बीएसएफ जवानों की हत्या में शामिल थे.

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश में छापेमारी की. ये अभियान श्रीनगर के जादिबल इलाके में चला. सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इस इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है और सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आस-पास से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है. इसके अलावा आवासीय ठिकानों में तलाशी ली गई. दो से तीन आतंकी एक घर में छिपे होने की आशंका जाहिर की गई थी.

पुलिस और सुरक्षा बलों के निर्देश पर इन इलाकों में फिलहाल इंटरनेट और मोबाइल सुविधा बंद कर दी गई है. इंटरनेट नेटवर्क के जरिए आतंकी ऑपरेशन के दौरान आपस में संवाद कायम रखने में कामयाब तो हो ही जाते हैं, इसके अलावा आतंकियों को पुलिस और सेना के मूवमेंट की भी जानकारी मिल जाती है. इस काम में सीमा पार बैठे आतंक के आका आतंकियों की मदद करते हैं.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page