एचडीडीयूएस केयर फाउंडेशन रामनगर के तत्वाधान में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

रामनगर ( nainilive.com )- एचडीडीयूएस केयर फाउंडेशन, रामनगर, उत्तराखंड ने उजाला सिग्नस हॉस्पिटल, काशीपुर के संयुक्त तत्वाधान में 17 मई 2025 को पतरानी, रामनगर के सामुदायिक केंद्र में एक भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया, जिसने सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस शिविर का उद्देश्य समाज के हर वर्ग, विशेषकर कमजोर समुदायों तक उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था।
इस विशाल शिविर में 600 से अधिक स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें महिलाएं, बच्चे, और वरिष्ठ नागरिक शामिल थे। प्रतिभागियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं, जिनमें रक्तचाप जांच, मधुमेह जांच, नेत्र परीक्षण, हृदय रोग स्क्रीनिंग, और सामान्य स्वास्थ्य परामर्श शामिल थे। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने व्यक्तिगत परामर्श सत्र आयोजित किए, जबकि स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशालाओं में पोषण, स्वच्छता, और निवारक स्वास्थ्य देखभाल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी साझा की गई। इस आयोजन की अभूतपूर्व सफलता के पीछे महीनों की सावधानीपूर्वक योजना, सामुदायिक सहभागिता, और दोनों संगठनों का समर्पित समन्वय रहा।

एचडीडीयूएस केयर फाउंडेशन के निदेशक श्री हेम चंद्रा के प्रेरणादायक और दूरदर्शी नेतृत्व ने इस पहल को एक अविस्मरणीय मिसाल बनाया। श्री मनोज गड़िया (प्रोग्राम समन्वयक) ने अपने संबोधन में कहा, “स्वास्थ्य हर व्यक्ति का मूलभूत अधिकार है। यह शिविर हमारी उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है कि कोई भी व्यक्ति चिकित्सा सुविधाओं से वंचित न रहे। उजाला सिग्नस हॉस्पिटल के साथ हमारी साझेदारी ने इस सपने को हकीकत में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।” इस शिविर की सफलता में स्थानीय नेतृत्व का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। हम विशेष रूप से क्षेत्र के सम्मानित ग्राम प्रधानों और गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हैं, जिनमें हरीश पंचवाल, पुष्कर राम (गुरुजी), किशन राम, हरेंद्र राम, बलवंत राम, बिट्टू तम्टा, कुमु गद्दर, मनोज कुमार (प्रिंसिपल, राजकीय हाई स्कूल, पतरानी) शामिल हैं। इनके साथ-साथ कई अन्य व्यक्तियों ने भी इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में योगदान दिया।
इस आयोजन सफल बनाने में एचडीडीयूएस केयर फाउंडेशन, रामनगर के मनोज गड़िया, गौरव आर्य, सौरव पवार, दिनेश मेहता, ललित मोहन जोशी, रश्मि जोशी, शिवम दसिला, दीपक पंत, राज बिष्ट, जगदीश जोशी, प्रकाश चंद्र खुलबे एवं उजाला सिग्नस हॉस्पिटल, काशीपुर से डॉ. सौरभ शर्मा, डॉ. अमित वत्सल, कल्पना, राज कुमार, अजय शर्मा, संजीव शर्मा, शाली रजा, कपिल शर्मा, पंकज शर्मा शामिल रहे । ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित यह शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सफल रहा, बल्कि स्थानीय समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता, सामुदायिक एकजुटता, और सामाजिक कल्याण के प्रति नया उत्साह भी जागृत किया। एचडीडीयूएस केयर फाउंडेशन और उजाला सिग्नस हॉस्पिटल भविष्य में भी ऐसी सामाजिक पहलों को मिलकर और अधिक विस्तार देता रहेगा।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.