G20 India ETWG: G20 इंडिया की पहली एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप (ETWG) की बैठक 5-7 फरवरी को बेंगलुरु में होगी
न्यूज़ डेस्क , नई दिल्ली ( nainilive.com )- ऊर्जा परिवर्तन में वैश्विक सहयोग को प्राप्त करने और भविष्य में स्वच्छ ऊर्जा जरुरतों को पूरा करने पर भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान पहली एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप (ETWG) की बैठक बेंगलुरु में आयोजित होगी। G20 की पहली एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप की तीन दिवसीय बैठक 5 -7 फरवरी, 2023 को होगी। G20 की ETWG की मेजबानी केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय कर रहा है। साथ ही विद्युत मंत्रालय ETWG की बैठक में एनर्जी ट्रांजिशन के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर बातचीत का नेतृत्व करेगा। G20 समूह देशों में पूरी दुनिया की लगभग दो-तिहाई आबादी होने के कारण नवीकरणीय ऊर्जा के बारे में वैश्विक मंच पर बात करना बेहद अहम है। आइए जानते हैं इस बैठक में किन अहम मुद्दों पर फोकस होगा….
G20 की ETWG की बैठक में किन क्षेत्रों पर होगा फोकस
G20 की पहली एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप की बैठक के दौरान अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। इस दौरान प्रौद्योगिकी अंतर को दूर करने के माध्यम से ऊर्जा संक्रमण, ऊर्जा संक्रमण के लिए कम लागत का वित्तपोषण, ऊर्जा सुरक्षा और विविध आपूर्ति श्रृंखलाएं, ऊर्जा दक्षता, औद्योगिक कम कार्बन संक्रमण और जिम्मेदार खपत के लिए ईंधन फ्यूचर (3F) और स्वच्छ ऊर्जा तक सार्वभौमिक पहुंच के साथ किफायती और समावेशी ऊर्जा संक्रमण मार्ग पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा
G20 की ETWG मीटिंग के साथ कार्बन कैप्चर पर एक सेमिनार
G20 की पहली एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप की मीटिंग के दौरान कार्बन कैप्चर, यूटिलाइज़ेशन एंड स्टोरेज (CCUS) पर एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस सेमिनार में कार्बन एमिशन को शून्य करने, कार्बन कैप्चर का उपयोग और भंडारण के महत्व को उजागर करने पर अहम फोकस किया जाएगा। इसके अलावा भविष्य में वैश्विक स्तर पर स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण के चुनौतियों के समाधान पर G20 प्रतिनिधियों द्वारा विचार-विमर्श किया जाएगा।
G20 की ETWG मीटिंग में भाग लेने वाले प्रतिनिधि
बेंगलुरु में होने वाली ETWG बैठक में G20 सदस्य देशों के साथ विशेष आमंत्रित अतिथि देशों में बांग्लादेश, मिस्र, सहित 150 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। जबकि इस बैठक में मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, यूएई और स्पेन के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इसके अलावा विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम, अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी, स्वच्छ ऊर्जा मंत्रिस्तरीय (सीईएम), संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन और संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय विकास संगठन जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन इस अहम बैठक का हिस्सा होंगे।
G20 प्रतिनिधि बेगंलुरु के अहम स्थलों को देखेंगे
भारत अपनी G20 की अध्यक्षता के दौरान जी20 की 200 से अधिक बैठकों को देश के 50 शहरों में आयोजित कर रहा है। इस दौरान G20 प्रतिनिधि भारत के विभिन्न सांस्कृतिक विरासतों और परंपराओं से परिचित होंगे। इसी कड़ी में ETWG बैठक के दौरान G20 प्रतिनिधि अक्षय ऊर्जा की ओर भारत के बढ़ते कदम और जलवायु परिवर्तन को कम करने के प्रयासों को देखने के लिए इंफोसिस ग्रीन बिल्डिंग कैंपस और पवागड़ा सोलर पार्क का दौरा करेंगे। वहीं G20 की पहली एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप की बैठक के साथ ही प्रतिनिधियों को कर्नाटक की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, कला, संस्कृति और व्यंजनों का भी अनुभव मिलेगा।
भारत में होने वाली G20 की ETWG मीटिंग
भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान जी20 एनर्जी ट्रांजिशन कार्यकारी समूह की चार बैठकें आयोजित होंगी। G20 के तहत भारत में एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक 5-7 फरवरी को बेंगलुरु में, दूसरी बैठक 2-4 अप्रैल को गांधीनगर, तीसरी बैठक 15-17 मई को मुंबई में और चौथी बैठक 19-20 जुलाई, 2023 को गोवा में आयोजित होगी। इसके अलावा ऊर्जा संक्रमण पर एक मंत्रिस्तरीय बैठक का आयोजन 22 जुलाई 2023 को गोवा में होगा।
गौरतलब है कि भारत की G20 अध्यक्षता सभी के लिए एक स्थायी भविष्य बनाने में मदद करने के लिए सदस्य देशों के बीच ट्रस्टीशिप की भावना को साझा, सहयोग और निर्माण करेगी। इसी कारण ग्लासगो में हुए COP-26 सम्मेलन के निष्कर्ष नए ऊर्जा स्रोतों के साथ 2030 तक ऊर्जा दक्षता में सुधार की वैश्विक दर को दोगुना करने के लिए रोडमैप पर G20 की ETWG मीटिंग के दौरान विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही जैव-ऊर्जा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए
भी चर्चा की जाएगी।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.