G20 India SFWG : G20 के पहली सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप (SFWG) की बैठक गुवाहाटी में शुरु हुई, जानिए सतत विकास के किन लक्ष्यों पर होगी चर्चा

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , गुवाहाटी ( nainilive.com )- भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान देश की विभिन्न सांस्कृतिक विरासत और विविधता को दिखाने के लिए जी20 की बैठक देश के कोने – कोने में आयोजित की जा रही है। इसी क्रम भारत के पूर्वोत्तर की विविधता को दिखाने के लिए G20 इंडिया की पहली सस्टेनेबल फाइनेंशियल वर्किंग ग्रुप (SFWG) की दो दिवसीय बैठक असम के गुवाहाटी में शुरू हुई है। G20 इंडिया प्रेसीडेंसी के तहत पहली सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप (SFWG) की बैठक का उद्घाटन केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने अपने भाषण के साथ शुरू किया। SFWG की दो दिवसीय बैठक 2-4 फरवरी 2023 तक गुवाहाटी में चलेगी। आइए जानते हैं इस बैठक में किन अहम मुद्दों पर चर्चा होगी….

G20 इंडिया के SFWG में किन मुद्दों पर चर्चा होगी

G20 इंडिया के तहत पहली सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप मीटिंग के पूर्ण सत्र में विचार-विमर्श शुरू हुआ है। गुवाहाटी में चल रही G20 इंडिया के SFWG की दो दिवसीय बैठक में चार सत्र का आयोजन होगा। SFWG बैठक के दौरान तीन मुख्य एजेंडे जलवायु वित्त के लिए समय पर और पर्याप्त संसाधन जुटाना, सतत विकास लक्ष्यों के लिए वित्त को सक्षम बनाना और सतत विकास वित्तपोषण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र की क्षमता निर्माण पर अहम चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

G20 प्रतिनिधियों ने गुवाहाटी के प्रसिद्ध स्थलों का किया दौरा

प्रकृति की गोद में बैठे असम की राजधानी गुवाहाटी अपनी मनोरम सौंदर्य के लिए विश्व प्रसिद्ध है। इसका आनंद लेने के लिए G20 इंडिया के SFWG की बैठक के पहले ही G20 के कई विदेशी प्रतिनिधियों ने यूनेस्को की विशिव धरोहर काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य, गोरभंगा आरक्षित वन, ब्रह्मपुत्र के नदी द्वीप और ब्रह्मपुत्र विरासत केंद्र जैसे कई महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

गौरतलब है कि G20 इंडिया के पहली SFWG बैठक के दौरान प्रतिनिधियों के लिए असम की समृद्ध विरासत और परंपराओं को प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जबकि बैठक के दूसरे दिन तीन साइड इवेंट सत्र और SFWG बैठक का चौथा सत्र होगा। इसके अलावा SFWG बैठक का समापन ब्रह्मपुत्र हेरिटेज सेंटर में G20 प्रतिनिधियों के लिए ‘रात्रि भोज पर संवाद’ और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

उल्लेखनीय है कि भारत में होने वाली सभी G20 बैठकों की तरह गुवाहाटी में भी SFWG की बैठक के पहले दिन G20 प्रतिनिधियों ने योग कार्यक्रम के साथ ही बैठक सत्र की शुरुआत की। साथ ही बैठक के पहले दिन वैश्विक विकास और स्थिरता सुनिश्चित करने के अलावा कई अन्य मुद्दों पर विचार – विमर्श हुआ। जबकि G20 की पहली SFWG बैठक में G20 सदस्य देशों, अतिथि देशों और कई अंतराष्ट्रीय सगंठनों के लगभग 100 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

बता दें कि G20 की सहायक Y20 इंसेप्शन मीटिंग भी गुवाहाटी में 6 से 8 फरवरी 2023 तक आयोजित की जायेगी। Y20 इंसेप्शन की यह मीटिंग भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान Y20 के कार्यक्रमों की नींव तैयार करेगी।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page