गांधी जयंती: योगी सरकार का बड़ा फैसला, एक स्कूल में पढ़ने वाली दो बहनों में से एक को मिलेगी ये सुविधा

Share this! (ख़बर साझा करें)

UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज यानी की गांधी जयंती के अवसर पर एक बड़ा ऐलान किया है। जी हां सीएम ने कहा कि एक ही स्कूल में अगर दो बहनें पढ़ती है, तो उनमें से एक की फीस को माफ किया जाएगा। यह व्यवस्था प्राइवेट स्कूल के लिए की गई है।

दरअसल कोरोना काल के दौरान लोगों को खासा नुकसान हुआ है। जिसके चलते उनके सामने आर्थिक स्थिति की समस्या पैदा हो गए है। इसी समस्या से लोगों को निजात मिले। इसलिए योगी सरकार ने फीस माफ करने का ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि अगर कोई स्कूल फीस माफ नहीं करता, तो फीस माफी के लिए विभाग को पहल करनी चाहिए। इसके मद्देनजर सीएम ने जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। इसके साथ ही यूपी के सीएम ने महिला शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने का समर्थन किया. इसके साथ ही उन्होंने 30 सितंबर तक सभी छात्र-छात्राओं के खाते में स्कॉलरशिप भेजे जाने की पूरी कोशिश करने की बात कही है।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page