उत्तराखंड राज्य निर्माण में पत्रकारों का सराहनीय योगदान: गणेश जोशी

हरिद्वार ( nainilive.com )- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक पत्रकारिता के स्वरूप में काफी बदलाव आया है। उत्तराखंड राज्य के निर्माण पत्रकारों के सहयोग को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने हमारे सम्मुख जो भी पत्रकारों की पीड़ा अथवा उनके हितों की बात सामने आई है, मै उससे आपका वकील बनकर मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगा। आपकी जो पत्रकार एक्ट की मांग है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि जिस तरह यूसीसी बनाने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना उसी तरह उत्तराखंड में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाएगा।उन्होंने कहा पत्रकार समाज का आईना है।
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के साथ सरकार को उनकी कमियों से भी अवगत कराते हैं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अगला सम्मेलन मसूरी में आयोजित करने के लिए आमंत्रित किया।
अपने वर्च्युल संबोधन में सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लोकतंत्र के आज के इस सशक्त दौर में मीडिया के सामने कई चुनौतियां है, जिनसे पत्रकार हर दिन सामना करता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र पत्रकारिता स्वस्थ्य लोकतंत्र की आत्मा होती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आज के इस अधिवेशन से उठी चर्चा सम्पूर्ण देश में एक क्रांति लाएगी। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के कोने कोने से आए पत्रकारों का देवभूमि में स्वागत किया।
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन Nuji के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज बिहारी ने कहा कि उत्तराखंड में क्षेत्रीय पत्रकारिता का बड़ा महत्व रहा। प्रदेश बनने और हिंदी के विस्तार के लिए उनका बड़ा योगदान रहा। सरकारी नीतियों के चलते यूं अख़बारों को चलाना मुश्किल हो गया। आज के दौर में चैनल बहुत हो गए। कुछ लोगों ने गलत तरीके से अख़बार निकाला जिसके चलते सरकार को नीतियां बनानी पड़ी.
उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायत मिली है कि उत्तराखंड में छोटे अख़बारों व चैनलों को विज्ञापन देने में भेदभाव किया जाता है। मेरी प्रदेश सरकार से मांग है कि मीडिया को मिलने वाले विज्ञापनों में फैला सरकारी भ्रष्टाचार रोकने पर भी ध्यान दे। छोटे अख़बार व छोटे चैनलों की आर्थिकी स्थिति को देखते हुए उनकी सहायता की जाए। पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर बाकी राज्यो के लिए उत्तराखंड यूसीसी की तरह ही एक उदाहरण पेश करे।
Nuji के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप तिवारी ने पत्रकार सुरक्षा कानून, मीडिया कोंसिल , पत्रकार पेंशन योजना जैसे कई मुद्दे केबिनेट मंत्री के समक्ष उठाए। लघु व मझौले पत्रकारों का ध्यान रखते हुए मंच से उन्होंने सरकार से आह्वान करते हुए कहा कि आप बड़े अखबारों को विज्ञापन देते है जिनके पास अथाह पैसा है लेकिन छोटे अख़बारों के पास आजीविका चलने के लिए भी पैसा नहीं उनका भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में पत्रकारों को रेलवे पास मिलता था, लेकिन हमारी वह सुविधा भी हटा दी गई। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जो भी इस मंच से पत्रकारों के हितों की बात उठाई गई उस पर सरकार गंभीरता से विचार करे और उन्हें लागू करे।
डॉ. नवीन जोशी ने आभार ज्ञापन करते हुए वरिष्ठ पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन के नियमों में सरलीकरण और समाचार वेबसाइटों की विज्ञापन मान्यता के लिए ठेका/निविदा की अशोभनीय प्रक्रिया को समाप्त करने की मांग उठाई।
अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी, महासचिव प्रदीप तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडेय, प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवा, रणेश राणा, विमलेश शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद गोस्वामी, दधिबल यादव, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रसन्ना मोहंती, राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी, प्रदेश के मुख्य संरक्षक संजय तलवार, प्रदेश उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक रामचंद्र कन्नोजिया, भगवान गंगोला, उपाध्यक्ष सुनील तलवार, कोषाध्यक्ष राहुल वर्मा, सचिव बालकृष्ण शास्त्री, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश जोशी, काशीराम सैनी, राव रियासत पुंडीर, जिला महासचिव नैनीताल राजू पांडे, हरिद्वार डॉ. शिवा अग्रवाल, दिलीप गढ़िया, गिरीश गोस्वामी, प्रदीप गर्ग, नरेश शर्मा, सुनील पाल, लव शर्मा, संतोष कुमार, विकास झा, गणेश वैध, एमएस नवाज, नितिन राणा, शिव कुमार शर्मा, मुकेश वर्मा, संदीप रावत, पुलकित शुक्ला, दिनेश भारद्वाज, सचिन सैनी, मयूर सैनी, आशीष मिश्रा, रजनीकांत शुक्ला, नरेश गुप्ता, अमित गुप्ता, अमित शर्मा, विवेक शर्मा, सुमित यशकल्याण, संजय आर्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मेंद्र चौधरी ने किया।




नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.