गैंगस्टर बराड़ यूएई से अरेस्ट, सलमान खान को दी थी धमकी, मूसेवाला की हत्या के बाद से फरार था

Share this! (ख़बर साझा करें)

 nainilive.com – सलमान खान को धमकी देने वाला गैंगस्टर विक्रम बराड़ को एनआईए ने बुधवार को यूएई से गिरफ्तार कर लिया है. बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में भी शामिल था और तभी से फरार था. वह राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे के पास डिंगा गांव का रहने वाला है. वह हत्या और वसूली सहित 11 मामलों में वांटेड है.

सलमान को धमकी देने के मामले में भी लॉरेंस के खास विक्रम बराड़ का नाम आया था. बताया जा रहा था कि विक्रम बराड़ दुबई में बैठकर गैंगस्टर लॉरेंस की गैंग चला रहा था. अब उसे अरेस्ट करके भारत लाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार

एनआईए के मुताबिक बराड़ राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का भी करीबी रह चुका है. हनुमानगढ़ स्क्क अजय सिंह ने बताया कि बराड़ का एक्टिव एरिया चंडीगढ़ और उसके आसपास का है. देश भर में द्वद्य पर केस दर्ज हैं. महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस उसे ढूंढ रही है.

वहीं हनुमानगढ़ कस्बे के पीलीबंगा थाने में उस पर पिछले साल एक आढ़त व्यापारी पुरुषोत्तम अग्रवाल को वॉट्सऐप कॉल पर मारने की धमकी देकर 30 लाख रुपए मांगने का मामला दर्ज है. इस मामले में लोकल पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें 👉  9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले इन छात्रों को भी मिलेगी पीएम यशस्वी योजना के तहत छात्रवृत्ति , ऐसे करें आवेदन

लॉरेंस के कम्युनिकेशन कंट्रोल रूम की तरह काम कर रहा था

गैंगस्टर विक्रम बराड़ के खिलाफ इंटरपोल ने भारतीय जांच एजेंसी के अनुरोध पर जुलाई महीने के पहले सप्ताह में ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. विक्रम टार्गेट किलिंग के अलावा लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और अन्य गैंगस्टर्स की मदद से भारत में हथियारों की तस्करी और जबरन वसूली के मामलों में भी शामिल था.

एनआईए ने बताया कि गैंगस्टर विक्रम बराड़ यूएई से लॉरेंस बिश्नोई की आतंकी गैंग के लिए कम्युनिकेशन कंट्रोल रूम (सीसीआर) के रूप में काम कर रहा था. विक्रम का यह सीसीआर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ को कॉल की सुविधा भी प्रदान कर रहा था और उनके निर्देशों पर भारत के लोगों को जबरन वसूली के लिए कॉल कर धमकाता था.

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया बलियानाले पर किए जा रहे सुरक्षात्मक, विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

एनआईए जांच के मुताबिक विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्रम बराड़ ने मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मदद की थी. लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार हवाला के जरि, बराड़ को उगाही की रकम भी भेजी थी.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page