महाप्रबंधक ने दिया आश्वासन,जल्द गोविंदगढ़ में रुकेगी प्रयागराज-जयपुर
उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने किया अलवर-मथुरा रेलखण्ड का निरीक्षण
न्यूज़ डेस्क , गोविंदगढ़ ( nainilive.com )- कस्बे में शुक्रवार को कस्बेवासियों ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री विनय कुमार त्रिपाठी तथा आगरा रेल मंडल प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा, जिसमे अलवर-मथुरा रेलखण्ड की कुछ प्रमुख मांगो का जिक्र किया।
गौरतलब है कि गोविंदगढ़ में महाप्रबंधक तथा अन्य उच्च अधिकारियों का वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम न होने पर कस्बेवासियों ने निकटवर्ती स्टेशन ब्रजनगर जाकर उनका भव्य स्वागत कर उन्हें गोविंदगढ़ क्षेत्र तथा अलवर-मथुरा रेलखंड से सम्बंधित कुछ प्रमुख मांगो के बारे में अवगत करवाया,जिसमे सबसे महत्वपूर्ण मांग प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस का गोविंदगढ़ में ठहराव करने को लेकर रही। इसी के साथ-साथ कस्बेवासियों ने गोविंदगढ़ क्षेत्र तथा समस्त सेक्शन की अन्य मांग जैसे गोविंदगढ़ स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने,गोविंदगढ़ स्टेशन को आदर्श स्टेशन में परिवर्तित करने,अलवर-मथुरा रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने आदि समस्याओं को लेकर महाप्रबंधक तथा अन्य उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया।
यह भी पढ़ें : नगर कांग्रेस ने किया मुख्यमंत्री के नैनीताल दौरे का शांतिपूर्वक विरोध का ऐलान
महाप्रबंधक ने ज्ञापन को गहनता से अध्ययन करते हुए जल्द ही सभी समस्याओं के निवारण हेतु कस्बेवासियों को आश्वासन दिया तथा ट्रैन संख्या 12403/04 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस का गोविंदगढ़ स्टेशन पर जल्द ही ठहराव करवाने की भी बात कही। इसी के साथ मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि हम गोविंदगढ़ स्टेशन को बेहतर बनाने का पूरा प्रयास करेंगे ताकि यात्रियों को विशेष सुविधा उपलब्ध हो सके। इस दौरान कस्बेवासियों ने महाप्रबंधक,मंडल रेल प्रबंधक तथा अन्य उच्च अधिकारियों का आभार प्रकट कर उन्हें धन्यवाद दिया।
इस मौके पर महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी,आगरा मंडल रेल प्रबंधक सुशील श्रीवास्तव,सीसीएम ओझा,सीनियर डीसीएम आशुतोष,सीनियर डीओएम आकांशु गोविल,आरपीएफ एसआई राजवीर जी,नव-नियुक्त जेडआरयूसीसी सदस्य नवल किशोर सैनी व श्रीकृष्ण गौतम,गोपाला सोनी,राकेश शर्मा,सुनील गौतम,महेंद्र सिंह,देवराज मीना समेत सैकड़ों कस्बेवासी एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : नैनीताल के अयारपाटा के जंगलों में फरवरी में खिला लाल बुरांश
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के नैनीताल पहुँचने से एक दिन पहले जागा विभाग, सुधरी सूखाताल सड़क की हालत
यह भी पढ़ें : नैनीताल में डीएम व कुमाऊं कमिश्नर ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर की बैठक
यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग :नैनीताल में टैक्सी चालक को पुलिस ने स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:
facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive
twitter पर : https://twitter.com/nainilive
whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.