उत्तराखंड में बारातियों से भरी बस नदी में गिरी , रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Share this! (ख़बर साझा करें)

Bus Accident in Uttarakhand पौड़ी गढ़वाल ( nainilive.com )- उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले से दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है यहां बारातियों से भरी हुई बस नयार नदी में जा गिरी। बस में 40 बारातियों के सवार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जनपद पौड़ी के धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत टिमरी गांव के पास बारात की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। SDRF की रेस्क्यू टीमें मौके के लिए रवाना हो गयी हैं ।

आज दिनाँक 04 अक्टूबर 2022 को समय 20:00 बजे SDRF को धुमाकोट से 70 किमी आगे टिमरी गांव में एक बारात की बस खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई।उक्त बस लालढांग हरिद्वार से काड़ागांव हेतु आ रही थी, जिसमें लगभग 40 लोग सवार है। मिल रही जानकारी के मुताबिक लालढ़ाग से कांडागांव जा रही बारातियों से भरी हुई बस बीरोंखाल के सीमड़ी बैंड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बस में 40 बारातियों के सवार होने की सूचना बताई जा रही है। बताया जा रहा है 6 लोगों के शव बरामद कर लिए गए है। सर्च ऑपरेशन जारी हैं किन्तु अँधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking Nainital : कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के निरीक्षण में रिसोर्ट में मिला हिरन का अवशेष ,बड़े पैमाने पर काटे पेड़ और पहाड़
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page